खेल

SRH की हुंकार,फाइनल में KKR से भिड़ने को तैयार..

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने क्वॉलीफायर दो में राजस्थान की टीम को 36 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब 26 मई को सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। 176 रनों के लक्ष्य के सामने राजस्थान की टीम इस मैच में कभी भी फाइट करती नहीं दिखी। उसकी तरफ से यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। खासतौर पर कप्तान पैट कमिंस ने जबर्दस्त कप्तानी की।

-राजस्थान रॉयल्स दूसरे क्वॉलीफायर में हैदराबाद के सामने 176 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। हालांकि उसकी शुरुआत बहद धीमी रही। राजस्थान रॉयल्स ने अपना एक ओपनर भी जल्दी गंवा दिया। टॉम कोहलर कैडमोर मात्र 10 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बन गए। पांच ओवर में राजस्थान ने एक विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए थे।

-आठवें ओवर में शाहबाज अहमद गेंदबाजी करने आए और इसकी पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने रिवर्स शॉट से छक्का लगा दिया। लेकिन शाहबाज के ओवर की पांचवीं गेंद पर जायसवाल संयम नहीं रख सके और बड़ा शॉट खेलने चले गए। अब्दुल समद ने लांग ऑफ पर अच्छा कैच पकड़ लिया।

-एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने इसके बाद अभिषेक शर्मा को गेंदबाजी आक्रमण में लगाया। अभिषेक की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आरआर के कप्तान संजू सैमसन कैच आउट हो गए। एडेन मारक्रम ने उनका कैच बाउंड्री लाइन पर पकड़ा।

-राजस्थान रॉयल्स की टीम गहरे संकट में फंसती दिखाई दे रही है। राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। रियान पराग शाहबाज अहमद के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद को उड़ाने गए और ऊंचा टांग बैठे। अभिषेक शर्मा ने आसान कैच पकड़ लिया। इसके बाद आर अश्विन भी विकेटों के पीछे कैच आउट हो गए।

-रियान पराग के बाद इसी ओवर में आर अश्विन भी शाहबाज के शिकार बन गए। इसके बाद उम्मीद थी कि शिमरन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल टीम के लिए कुछ कमाल करेंगे, लेकिन यह दोनों भी कुछ खास नहीं कर सके। ध्रुव जुरेल ने जरूर आखिरी वक्त तक किला लड़ाया, लेकिन यह पर्याप्त नहीं हो सका।

-इससे पहले हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 175 रन बनाए। क्लासेन ने 34 गेंद में चार छक्कों से 50 रन की पारी खेली।

-क्लासेन ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (34) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 और शाहबाज अहमद (18) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी भी की। राहुल त्रिपाठी ने भी (37) उपयोगी पारी खेली।

-रॉयल्स की ओर से आवेश खान (27 रन पर तीन विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (45 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि संदीप शर्मा (25 रन पर दो विकेट) ने दो विकेट हासिल किए।

Advertisement

-इससे पहले रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अभिषेक शर्मा (12) ने पहले ओवर में बोल्ट की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन अंतिम गेंद को हवा में लहराकर टॉम कोहलर-कैडमोर को कैच दे बैठे।

-त्रिपाठी ने रविचंद्रन अश्विन पर तीन चौकों और एक छक्के से शुरुआत की। उन्होंने बोल्ट की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका जड़ा लेकिन अगली बाउंसर पर शॉर्ट थर्ड मैन पर युजवेंद्र चहल को कैच दे बेठे। त्रिपाठी ने 15 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के मारे।

-बोल्ट के इसी ओवर में ऐडन मार्कराम (01) भी शॉर्ट थर्ड मैन पर चहल के हाथों लपके गए। हेड ने संदीप पर दो चौकों के साथ पावर प्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 68 रन तक पहुंचाया।

Advertisement

-हेड ने आवेश का स्वागत लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ किया जबकि क्लासेन ने चहल पर छक्का जड़ा। हेड हालांकि इसके बाद संदीप की गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन पर अश्विन के हाथों में खेल गए। उन्होंने 28 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा।

-सनराइजर्स के रनों का शतक 11वें ओवर में पूरा हुआ। आवेश ने नितीश कुमार रेड्डी (05) को शॉर्ट थर्ड मैन पर चहल के हाथों कैच कराके सनराइजर्स को पांचवां झटका दिया और फिर अगली गेंद पर अब्दुल समद (00) को बोल्ड किया। क्लासेन ने एक छोर संभाले रखा।

-हेड की जगह इंपेक्ट खिलाड़ी के रूप में उतरे शाहबाज अहमद ने अश्विन पर छक्का जड़ा। क्लासेन ने बोल्ट की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया और फिर एक रन के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। संदीप ने हालांकि सटीक यॉर्कर पर क्लासेन को बोल्ड करके उनकी पारी का अंत किया जिससे सनराइजर्स की टीम अंतिम दो ओवर में 12 रन ही बना सकी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button