छत्तीसगढ़

खेलकूद शारीरिक विकास का सर्वोत्तम माध्यम- बी एन मीणा पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज

(शशि कोन्हेर) : इस अंचल के सु प्रतिष्ठित महाविद्यालय सीएमडी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में वार्षिक अंतर निकेतन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर पुलिस महा निरीक्षक श्री बद्री नारायण मीणा जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में शासी निकाय के अध्यक्ष पं श्री संजय दुबे जी एवं डॉक्टर संजय सिंह प्राचार्य एवं डॉ अंजलि चतुर्वेदी प्रभारी प्राचार्य भी उपस्थित रहे कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति दी गई एवं आगंतुक सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया गया अपने उद्बोधन में श्री मीणा जी ने अपने महाविद्यालयीन जीवन को याद करते हुए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को खेलों के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई ।

Advertisement

साथ ही एक अच्छे स्वास्थ्य एवं प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए खेलों को सर्वोत्तम माध्यम बताया साथ ही महाविद्यालय शिक्षा को भविष्य के निर्माण का महत्वपूर्ण समय बताते हुए भविष्य में अपने अपने कार्य क्षेत्र में स्थापित होने के पश्चात अनुशासन के साथ अपने कार्य को करते रहे और मन में लगन होना चाहिए सफल होने के लिए इसी संदेश के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी इसके पश्चात शासी निकाय के अध्यक्ष पं श्री संजय दुबे जी ने कहा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अनुशासनप्रिय प्रशिक्षणार्थीयो द्वारा विभिन्न खेलकूद का प्रदर्शन जोश और उमंग के साथ किया जाएगा इस हेतू उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान किए ।

Advertisement
Advertisement

साथ ही यह भी कहा कि विद्यार्थी का सर्वांगिक विकास के लिए सह-शैक्षणिक गतिविधियो में भाग लेना आवश्यक होता है हमारे महाविद्यालय में बच्चों को उज्जवल भविष्य बनाने का एक जरिया विगत 70 साल पूर्व से छात्र छात्राओं को मिल रहा है तथा खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष वार्षिक अंतर निकेतन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इस प्रतियोगिता के अंतर्गत महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को चार निकेतनो (प्रतिभा,प्रयास,प्रतीक, प्रगति) मे विभाजित कर चार अलग-अलग ग्रुप बनाए जाते हैं ।

Advertisement

तथा इन ग्रुपों के बीच विभिन्न खेलों जैसे खो-खो,वॉलीबॉल बैडमिंटन,कबड्डी,शतरंज, कैरम,गोला फेक,तवा फेक की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाती हैं कार्यक्रम के प्रथम दिन माननीय मुख्य अतिथि श्री वी एन मीना जी महा निरीक्षक बिलासपुर रेंज एवं छात्रों की टीम एवं संजय दुबे जी अध्यक्ष शासी निकाय एवं छात्रों की टीम के बीच वॉलीबॉल सर्विस के माध्यम से शुरुआत की गई वॉलीबॉल में प्रतिभा और प्रतीक निकेतन ने मारी बाजी प्रतियोगिता के प्रथम दिन प्रयास और प्रतीक निकेतन के बीच वॉलीबॉल का पहला मैच खेला गया जिसमें प्रतीक निकेतन प्रयास निकेतन को 18-32 के भारी अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई ।

Advertisement

दूसरा मैच प्रगति और प्रतिभा निकेतन के बीच चला गया जिसमें प्रतिभा निकेतन में प्रगति निकेतन को 15-26 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई। प्रयास निकेतन के प्रांजल शर्मा और प्रतीक निकेतन के दानिश ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी टीमों को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका का प्रदर्शन किया हैशतरंज महिला में नीलू श्रीवास, सूर्या सींग रही अव्वल महिला शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम दिन प्रयास निकेतन की नीलू और प्रगति निकेतन की मोनिका के बीच पहला मैच खेला गया ।

जिसमें प्रयास निकेतन की नीलू ने अपनी उलझी हुई चालो से प्रगति निकेतन की मोनिका को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरी ओर पुरुष शतरंज प्रतियोगिता में प्रतीक निकेतन के पुनीतराम ने प्रतिभा निकेतन के देवेंद्र को हराकर फाइनल में जगह बनाई ।

आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉक्टर अंजलि चतुर्वेदी डॉ कमलेश जैन डॉक्टर पी एल चंद्राकर डॉक्टर के के शुक्ला डॉक्टर दीपक चक्रवर्ती डॉक्टर विनीत नायर डॉक्टर आदित्य दुबे डॉक्टर राजेश शुक्ला डॉक्टर एनपी शुक्ला डॉक्टर शरद बाजपाई डॉक्टर इंदिरा चतुर्वेदी डॉक्टर शर्मा डॉक्टर हर्षा शर्मा नीलू कश्यप गुलाब पाठक अंकिता शर्मा तृप्ति पटेल भारती विश्वकर्मा मोनिका दत्ता सुश्री संगीता ताम्रकार प्रशांत गुप्ता सुनील मिश्रा एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे मंच संचालन डॉ पीएल चंद्राकर द्वारा सफल रूप से किया गया एवं खेलकूद संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर देवषी चौबे द्वारा किया गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button