छत्तीसगढ़

पुलिस और व्यापारी संघ  के  बैठक में खास मुद्दों पर हुई चर्चा– अपने अपने सुझाव पेश किये

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) स्थानीय पुलिस और व्यापारी संघ  पदाधिकारियों के बीच बैठक आयोजित हुई।
जिसमें थाना प्रभारी प्रशान्त देवांगन ने चर्चा करते हुए कुछ खास अहम समस्याओं तथा उनके निराकरण पर  आपसी सहमति बनाया गया।

Advertisement


बैठक में थाना प्रभारी और व्यापारी संघ पदाधिकारियों के बीच अन्य दूसरे  मुद्दों पर भी विचारों का आदान प्रदान  हुआ। व्यापारी संघ ने दुकानों तथा चौंक चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगाने  , ट्रैफिक व्यवस्था सुधार वाहन पार्किंग के बारे में जोर देते हुए अपने अपने सुझाव पेश किये ।

Advertisement
Advertisement

नाईट गस्त बढ़ाने की भी बात सामने आई जिससे  क्षेत्र में हों रहे चोरी वारदात पर अंकुश लग सके। थाना प्रभारी ने  फिट कैम्पेन शुभारंभ किया गया है के बारे में तफ्शील से बताया। और अपील किया कि अधिक से अधिक आमजन इसका हिस्सा बने।

Advertisement


व्यापारी संघ के सुनील अग्रवाल हरविंद अग्रवाल ने नाली निर्माण में सड़क ठेकेदार के लापरवाही  से   हो रही  ट्रैफिक समस्या की बात रखी गई। तथा नाली निर्माण अतिशीघ्र कराये जाने के लिए ठेकेदार  पर दबाव बनाये जाने जोर दिया गया।

Advertisement


वहीं सौरभ अग्रवाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जिला महामंत्री सरगुजा  ने अपने मंशा जाहिर करते हुए सड़क किनारे पाथवे निर्माण नहीं होने कारण व्यापारीयों को हो रही परेशानी के बारे में विचार रखे और कहा यदि पाथवे निर्माण हो जाता है तो     व्यवसायीयो को काफी हद तक धूल तथा  वाहन पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकता है ।साइन बोर्ड के लिए भी जोर दिया।

साथ ही स्क्रैप डिलर्स बिना पूछे स्क्रैप ले जा रहे हैं उन को सूचित करने के लिए भी निवेदन किया। जिस पर थाना प्रभारी ने डीवी प्रोजेक्ट सड़क ठेकेदार को फोन करके जल्द से जल्द पाथवे  एवं नाली निर्माण करने के आदेश दिए। प्रिंस सोनी ने साप्ताहिक बुधवारी बाजार के लिए अग्रसेन चौक से बाजार तक नो एंट्री फोर व्हीलर के लिए दोपहर 2:00 से शाम 6:00 बजे तक लगाने की बात कही।

जिसपर थाना प्रभारी ने विचार करके उपाय निकालने की बात कही  व्यापारी संघ ने थाना प्रभारी को श्री गणेश भगवान की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। प्रभारी
थानेदार देवांगन ने उपस्थित लोगों से जागरूकता कैपन तथा नियमित रूप से हेलमेट लगाने अपील किया।
बैठक में हरविंद अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल प्रदीप गुप्ता जितेंद्र गुप्ता गोविंद अग्रवाल मुकेश अग्रवाल राजेश गुप्ता अनुज बंसल सौरभ अग्रवाल राहुल अग्रवाल हिमांशु अग्रवाल अक्षय गुप्ता वैभव अग्रवाल हैप्पी मंगल संस्कार गुप्ता एवं अन्य उपस्थित रहे

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button