बिलासपुर

विधानसभा अध्यक्ष करेंगे महिला एवं पुरुष एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ….बहतराई स्टेडियम में तीन दिनों तक रहेगा खिलाड़ियों का जमावड़ा

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – द्वितीय राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 का आयोजन छतीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के एथलेटिक्स स्टेडियम बहतराई में दिनांक 29 से 31 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में 28 राज्य , 9 केंद्र शासित प्रदेश एवं अन्य 11 यूनिट्स सहित कुल 48 टीम्स के 711 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेल के संबंध में एथलेटिक्स से जुड़े पदाधिकारियों ने पत्रकारों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय एमेच्योर एथलेटिक्स फेडरेसन के मानदंड के अनुरूप खेल उपकरण व सामाग्री उपयोग में लाई जा रही है । जिला प्रशासन बिलासपुर , खेल एवं युवा कल्याण विभाग , नगर निगम बिलासपुर एवं लोक निर्माण विभाग के सहयोग से फील्ड ऑफ प्ले , खेल उपकरण , वार्मअप ट्रैक एवं खिलाड़ियों के लिए आवासीय व्यवस्था हेतु उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की मरम्मत की जा रही है ।

Advertisement

प्रतियोगिता सम्पन्न कराने हेतु भारतीय एथलेटिक्स फेडरेसन के 27 टेक्निकल डेलीगेट्स एवं टेक्निकल आफिसियल्स , छत्तीसगढ़ के 50 आफिसियल्स एवं 125 वालेंटियरस तथा आयोजन समिति के सदस्यों सहित लगभग 350 अधिकारी कर्मचारी भाग ले रहें हैं। प्रतियोगिता में भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के महासचिव रवींद्र चौधरी एवं छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जी . एस . बाम्बरा स्वयं उपस्थित रहकर व्यस्थाओं को अंतिम रूप दे रहें हैं। जिले के कलेक्टर सौरभ कुमार एवं प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी कुणाल दुदावत के निर्देशन में सम्पूर्ण व्यस्थायें की जा रही हैं।आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विजय केशरवानी एवं आयोजन सचिव अमरनाथ सिंह एवं पूरी आयोजन समिति विगत एक माह से प्रतियोगिता को निर्विघ्न ढंग से सम्पन्न कराने में अनवरत प्रयासरत हैं। महिला खिलाड़ियों की आवासीय व्यवस्था स्टेडियम परिसर स्थित कन्या छात्रावास एवं पुरुष खिलाड़ियों की आवासीय व्यवस्था इंडोर स्टेडियम में की गई है।सभी खिलाड़ियों एवं आफिसियल्स की भोजन व्यवस्था इंडोर हाल में की गई है।आफिसर्स एवं आफिसियल्स की आवासीय व्यवस्था शहर के विभिन्न होटेल्स एवं विश्राम गृह में गई है।

Advertisement
Advertisement

प्रतियोगिता में कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, पूर्व ओलंपियन तथा अंतर्राष्ट्रीय एवं द्रोणाचार्य पुरुष्कार एवं प्रशिक्षक शिरकत कर रहे हैं। शहर की जनता को पहली बार इतने उच्च स्तर की प्रतियोगिता को देखने का अवसर मिलेगा।कल यानी शनिवार 29 अक्टूबर को प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह प्रातः11 बजे छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के मुख्य आतिथ्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में रश्मि आशीष सिंह संसदीय सचिव एवं विधायक शैलेश पांडे , विधायक बिलासपुर , सौरभ कुमार कलेक्टर बिलासपुर , रवीद्र चौधरी महासचिव , भारतीय एथलेटिक्स संघ एवं जी . एस . बाम्बरा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button