मंत्री अमरजीत भगत के न्यौते पर, तीन दिनी मैनपाट महोत्सव में आयेंगे, सोनू निगम और कुमार विश्वास….
अंबिकापुर – संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के बुलावे पर बॉलीवुड गायक सोनू निगम और कवि कुमार विश्वास छत्तीसगढ़ आएंगे। गौरतलब है कि आगामी 11,12,13 मार्च को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाना है जिसमे तीनो दिनों तक स्थानीय, राज्य व देश के प्रख्यात व सुप्रसिद्ध कलाकार व कवि अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे 11 मार्च को सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की प्रस्तुति होगी वही 13 मार्च को देश के प्रख्यात बॉलीवुड गायक सोनू निगम अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देंगे।
तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस आयोजन की तैयारी जोर शोर से चल रही है इसमें राज्य के प्रसिद्ध कलाकार अनुज शर्मा, अल्का चंद्राकर, नासिर- निन्दर सूफियाना प्रस्तुति, ऐशवर्या पंडित बॉलीवुड सिंगर, सुनील मानिकपुरी छः गढ़ी, रजी मोहम्मद पियानिस्ट, संजय सुरीला छः गढ़ि,स्तुति जयसवाल, अजय अटापट्टू हास्य कलाकार, शिव झांकी,डांस ट्रूप इत्यदि अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से महोत्सव में चार चांद लगाएंगे।