सूरजपुर

तो आपको मिल सकता है ये गुप्त खजाना, मालामाल हो जाएंगे…

Advertisement

सूरजपुर – तमाम जागरूकता अभियान के बावजूद तंत्र मंत्र के झांसे में लोग आने से नही बच पा रहे है।ओड़गी ब्लॉक के खोड़ में जमीन में सोने का हंडा गड़ा होने व उसे निकालने के नाम पर चौदह लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है।इस मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर कथित तांत्रिक के कुछ सहयोगियों को हिरासत में लिया है।बताया गया है यहां सेंट्रल बैंक में बीसी का काम करने वाले अभिषेक प्रताप सिंह के साथ यह ठगी हुई है।ठगी का शिकार नगर के कुछ और लोग भी हुए है पर उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज नही कराई है।हालांकि कुछ लोगो का कहना है नगर के कुछ लोग ठगी का शिकार नही बल्कि ठग के सहयोगी है जिन पर पुलिस की नजरें इनायत हो रही है। अभिषेक ने कोतवाली थाने में दिए शिकायत के अनुसार कोरबा के विमल सिंह ठाकुर, नरेश कुमार पटेल, मनोज कुमार, अशोक दास के द्वारा तंत्र मंत्र के माध्यम से जमीन में गढा धन निकलवाने हेतु फोन पे एवं नगदी चौदह लाख नौ हजार रूपये छल पूर्वक लेकर धोखाधडी किया है। जिस पर पुलिस ने धारा 417,420,34 भा.द.स. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। अभिषेक प्रताप सिंह पिता विजय कुमार सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी खोड का रहने वाला है जो सेन्ट्रल बैंक भैयाथान रोड मंहगवा में बी.सी. के पद पर है ने बताया है कि दिनांक 21 जून को सेन्ट्रल बैंक में कार्य कर रहा था उसी दौरान विमल सिंह ठाकुर निवासी कोरबा मेरे से मिला बात चीत के दौरान बोला कि मैं एक ऐसे आदमी को जानता हूं जो तंत्र विध्या के माध्यम से जमीन में गडा धन को निकालता है जिसके मै झांसे में आ गया। कुछ दिनों के बाद फिर मेरे से मिलने विमल सिंह ठाकुर अपने साथ तांत्रीक नरेश कुमार पटेल, मनोज कुमार, आर्टीका कार क्रमांक सी0जी0 12 ए.वाई. 7074 में सुरजपुर आये और मेरे से मिले नरेश कुमार पटेल बोला कि मैं जमीन में गडा धन को निकालता हूं मैं निकाल कर दुंगा तो तुम मालामान हो जाओगे। तत्रं मंत्र के लिये सामान लाना होगा उसके लिये पैसा चाहिए कह कर चले गये।

Advertisement
Advertisement


घर से निकला हंडा….!
प्रलोभन में आये अभिषेक को विमल सिंह ठाकुर फोन किया कि पैसा भेजो तो मैं जमीन में गडा धन निकालने के लिये विमल सिंह ठाकुर को फोन पे पर नगद 20 हजार रूपये दिया उसके दुसरे चारो आर्टीका कार क्रं0 सी0जी0 12 ए.वाई. 7074 में विमल सिंह ठाकुर, नरेश कुमार पटेल, मनोज कुमार सूरजपुर आये और मेरे साथ मेरे घर खोड गये वहां पर तंत्र मंत्र किये और जमीन से एक हन्डा(बर्तन) निकाला और लाल कपडे से बाध कर मेरे घर के एक कमरे में बंद कर चले गये बोलने लगे कि इसको कोई मत छुना जब हम लोग तत्रं मंत्र का कुछ समान लेकर आयेंगें विधिवत पुजा पाठ करेंगें तब सोना मिलेगा कह कर कोरबा चले गये। दुसरे दिने शाम को विमल सिंह ठाकुर का फोन आया कि सामान लाने के लिये 04 लाख रूपये भेजो तब मैं अपने खाते से फोन पे के माध्यम से 49 हजार रूपया भेजा। उसके दो दिन बाद मैं झापर गांव के विजय से 1 लाख रूपये मोती लाल से 2 लाख रूपये, 50 हजार मेरा मिला कर कुल 3 लाख 50 हजार रूपये नगदी अपने भाई अशोक कुमार के हाथ से कोरबा विमल सिंह ठाकुर के पास भेजवाया था। उसके 3 दिन बाद तात्रिक नरेश कुमार पटेल मनोज कुमार, अशोक दास, तीनो मनोज के आर्टीका कार से सूरजपुर आये और बोले कि 10 लाख रूपये दोगे तो पुजा पाठ करूगां तब मैं 2 लाख रूपये, अभय सिंह निवासी झापर 2 लाख 50 हजार रूपये, निर्भय सिंह निवासी झापर 3 लाख रूपये, सविदेश सिंह निवासी खोड 94 हजार रूपये, अशोक कुमार सिंह निवासी खोड 1 लाख रूपयें, तोफिक रजा निवासी सूरजपुर 20 हजार रूपये, इस्तखार खान निवासी सूरजपुर से 26 हजार रूपये कुल 9 लाख 90 हजार रूपये मिलाकर दिनांक 04.08.22 को नरेश कुमार पटेल के हाथ में दिये और चकमा देकर तीनो भाग गये। तब हम लोग हन्डा को खोलकर देखे तो हन्डा में मिटटी भरा था तब हम लोगो को ऐहसास हुआ कि नरेश पटेल, विमल सिंह ठाकुर, मनोज कुमार केवट, अशोक दास, निवासी कोरबा ने जमीन में गढे हन्डा मे रखे सोना को निकालने के नाम से 14 लाख 9हजार रूपया को छल पूर्वक धोखा धडी कर भाग गये है। खबर है पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Advertisement

मुख्य आरोपी का अभी पकड़ा जाना शेष है। यह भी है चर्चा

Advertisement

इधर चर्चा है कि नगर के मानपुर के कुछ जो खुद को ठगी का शिकार बता रहे है दरअसल वे ठगी का शिकार नही बल्कि खुद ठग के सहयोगी है जो बैंक कर्मी को ठगों से मिलवाया था।जिन पर पुलिस नजरें इनायत किये हुए है। हालांकि पुलिस अभी स्पष्ठ कुछ बताने की बजाए जांच की बात कह रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button