सूरजपुर

बच्चों के अच्छे विकास व स्वास्थ्य के लिए तय कर रहे पौष्टिक आहार….

सूरजपुर – कलेक्टर इफ्फत आरा ने सभी अभिभावकों से अपने 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बच्चे के अच्छे विकास एवं स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार जरूरी है। सामुदायिक सहभागिता से सुपोषण के प्रति जागरूकता लाते हुए कार्य करने की जरूरत है। जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि जिले में उत्साहपूर्वक वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में छत्तीसगढ़ी पौष्टिक व्यंजनों एवं स्थानीय पौष्टिक भाजियों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। वजन त्यौहार एवं स्तनपान सप्ताह की शुरूआत रामानुजनगर परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र में शुक्रवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रबेश ने सागरपुर , दवना, कोर्ट पटना , में की गई। भ्रमण के दौरान सेक्टर पर्यवेक्षक , सीडीपीओ, रामानुजनगर अमृता भगत , एवं ग्राम पंचायत के सरपंच मितानिन व मितानिन , बच्चे एवं वार्ड पंच, पालकगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक की गरिमामयी
उपस्थिति रही।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रबेश द्वारा वजन त्यौहार के उद्देश्य एवं कुपोषण दूर करने के विषय में तथा स्तनपान के महत्व, विस्तार से बताया गया। 0 से 6 वर्ष के सभी बच्चों का वजन लिया जा रहा है एवं ऊंचाई माप किया जा रहा है। ग्राम पंचायत गोपलिन चुवा एवं ग्राम पंचायत आडेझर में 0 से 6 वर्ष के सभी बच्चे का वजन लिया गया। अम्बागढ़ चौकी में पौष्टिक खाद्य पदार्थ एवं भाजियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिलेभर के आंगनबाड़ी केंद्रों में विधिवत आयोजन है। हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button