देश

गाड़ी चलाते समय आती है नींद….!इंदौर के छात्रों ने तैयार किया शानदार डिवाइस, जानें एंटी स्लीप अलार्म की खासियत

(शशि कोन्हेर) : इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं की बहुत खबरें सामने आती हैं, कई बार तो गाड़ियों की लापरवाही और कई बार ड्राइवर की लापरवाही की वजह से भी बड़े हादसे हो जाते हैं। हमने ये भी सुना है कि अक्सर लंबे सफर के कारण ड्राइवर की आंख लग जाती है, लेकिन अब ऐसे हादसों से बचने के लिए इंदौर के छात्रों ने एक शानदार डिवाइस बनाया है। दरअसल, नींद आते ही यह अलार्म बज जाएगा और गाड़ी रुक जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement


इंदौर के होनहार छात्रों ने ड्राइवर की लापरवाही से होने वाले हादसों को कम करने के लिए एक नई पहल की है। दरअसल, छात्रों ने एंटी स्लीप अलार्म बनाया है। इस ग्रुप के एक छात्र ने बताया, “एंटी स्लीप अलार्म में एंटी स्लीप ग्लास लगा हुआ है, यदि ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए सो जाता है, तो इसका बजर बजेगा। अगर बजर बजने के बाद भी ड्राइवर की नींद नहीं खुलती है, तो इस गाड़ी के पहिए अपने आप रुक जाएंगे।”

Advertisement



इस शानदार डिवाइस को श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के छात्र अभिषेक पाटीदार और उनके दोस्तों ने बनाया है। अभिषेक ने कहा, “हमने एंटी स्लीप अलार्म बनाया है, जिसमें एक सेंसर लगा है। अगर ड्राइवर की आंखें बंद होती है, तो बजर बजता है और उसके बाद भी ड्राइवर की आंख नहीं खुलती है, तो गाड़ी का पहिया रुक जाता है। होशंगाबाद जिले में हुए एक बस हादसे से मुझे इसे बनाने की प्रेरणा मिली। इसे बनाने में 3 हफ्ते का समय लगा है और कुल 5 लोगों ने मिलकर इसे बनाया है।”

Advertisement


महाराष्ट्र के नागपुर में भी एक ऐसा डिवाइस तैयार किया गया है, जो ड्राइवर को नींद आने पर अलर्ट करेगा और हादसा होने से रोकेगा। जानकारी के मुताबिक, इस डिवाइस को नागपुर परिवहन विभाग की ओर से वाहनों में लगाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, अभी इसे ट्रायल पीरियड में रखा जाएगा, लेकिन अगर इसका ट्रायल सफल रहा, तो इसे आगे इस्तेमाल किया जाएगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button