Uncategorized

ऑनर किलिंग की दिल दहला देने वाली वारदात, बाराबंकी में बहन का कटा सिर हाथ में लेकर थाने जा रहा युवक गिरफ्तार

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बांके से बहन की गर्दन काटकर युवक ने सिर धड़ से अलग कर दिया। बाल पकड़कर सिर को पुलिस चौकी लेकर जा रहे आरोपी को पुलिस ने रास्ते में धर दबोचा। आनर किलिंग की इस सनसनीखेज वारदात से दहशत फैल गई।

Advertisement
Advertisement

युवती दो माह पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। इस मामले में पुलिस ने प्रेमी को जेल भेजा था। बावजूद इसके युवती प्रेमी के साथ ही जाने की धमकी देती थी। प्रेमी 18 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था।

Advertisement

घर से कुछ दूर वीराने में स्थित हाता पर कपड़े धुलने गई थी मृतका
फतेहपुर कोतवाली के मिठवारा गांव निवासी रियाज ने अपनी बहन आसिफा की शुक्रवार सुबह उस समय नृशंस हत्या कर दी। बहन घर से कुछ दूर वीराने में स्थित हाता पर कपड़े धुल रही थी। भाई ने बहन की गर्दन पर बांका से ताबड़तोड़ कई बार वार कर सिर धड़ से अलग कर दिया। इस वारदात की जानकारी लोगों को तब हुई, जब रियाज एक हाथ में बहन का सिर और दूसरे हाथ में बांका लेकर थाने की ओर जाने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को रास्ते में ही गिरफ्तार कर सिर व हत्या में इस्तेमाल बांका कब्जे में ले लिया।

Advertisement

हत्या का कारण
आसिफा का गांव के ही चांद बाबू से प्रेम प्रसंग चल रहा था और 25 मई 2023 को वह प्रेमी के साथ भाग गई थी। आसिफा के पिता अब्दुल रसीद ने चांद बाबू, उसके भाई साेनू, जान मोहम्मद व सिराज समेत अन्य पर अपहरण का मुकदमा कराया था। इसमें पुलिस ने आसिफा को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था और आरोपी चांद बाबू को जेल भेजा था। आसिफा इससे बहुत नाराज थी और प्रेमी चांद बाबू के साथ जाने की धमकी देती थी। इससे क्षुब्ध होकर लोकलाज के भय से रियाज ने बहन को मौत के घाट उतार दिया।

साथ खाया खाना फिर कर दी हत्या
बताया जाता है कि सुबह चार बहनों व तीन भाइयों ने मां के साथ खाना खाया था। इसके बाद आसिफा कपड़ा धाेने हाता पर चली गई। तभी वहां बांका लेकर पहुंचे रियाज ने उस पर वार कर दिए। बचाव में आसिफा के हाथ भी बुरी तरह से कट गए थे। मृतका के शरीर पर 50 से भी अधिक वार के निशान थे। दृश्य देखकर सहमे लोग, बनाया वीडियो

बहन का सिर काटकर भाई पुलिस के पास जाने के लिए निकला। जब वह सड़क पर एक हाथ में सिर और दूसरे हाथ में खून से सना बांका लेकर जा रहा था। यह दिल दहलाने वाली घटना को जिसने भी देखा, वह सहम गया। कई लोगों ने युवक का वीडियो भी बनाया। कट हुआ स‍िर देखकर वहां मौजूद पुल‍िस वालों की भी रूह कांप गई।उससे बोलने और टोकने की किसी की हिम्मत नहीं हुई।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button