देश

अयोध्या के ज्यादातर होटल बुक, जनवरी में कमरे नहीं बचे

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : जनवरी माह में रामलला भव्य मन्दिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए देश-विदेश के लोगों में होड़ दिखने लगी है। जनवरी 2024 के लिए नगर के नामचीन अधिकांश होटलों के कमरे फुल हो गएं हैं।

Advertisement
Advertisement

इस होड़ को देखते हुए अब होटल मालिकों ने कुछ कमरों को इमरजेंसी के लिए होल्ड पर रखा है। कुछ होटलों ने वेटिंग में भी बुकिंग शुरू कर दी है। फिर भी लोग एडवांस में पेमेंट करने को तैयार हैं। ज्यादातर लोग राममंदिर के समीप बने होटलों में रुकने को प्राथमिकता दे रहे हैं। जिससे उन्हें आवागमन में परेशानी न हो।

Advertisement

श्रीरामलला के भव्य गर्भगृह में विराजमान होने के आयोजन को इतिहास के पन्नों में दर्ज कराने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। दूसरी तरफ इस अविस्मरणीय पल में शामिल होने के लिए अभी से देश-विदेश के लोगों ने रुकने का स्थान ढूंढना शुरू कर दिया है। सरयू तट के समीप एक होटल के मैनेजर राम जी पांडे बताते हैं कि उनके पास 26 कमरे हैं।

Advertisement

जिसमें आधे से ज्यादा बुक हो चुके हैं।अयोध्या में करीब 100 होटल हैं। ट्रेवल एजेंट बुकिंग के लिए दिल्ली और मुंबई से फोन कर रहे हैं। ग्रुप बुकिंग के लिए कोई 50 तो कोई 100 लोगों की बुकिंग मांग रहा है। हालांकि होटल वाले 30-40 फीसदी कमरे अंतिम समय और वीआईपी के लिए रिजर्व रख रहे हैं।

बनारस में 60 हजार के पार हुए डिजिटल करेंसी धारक, तेजी से बढ़ रहा प्रयोग

उन्होंने बताया कि कुछ कमरों को उन्होंने रिजर्व में रखा है। राम जन्मभूमि परिसर के समीप होटल के मालिक अनूप गुप्ता बताते हैं कि पिछले एक माह से ही लोग कमरों की बुकिंग कराना चाह रहे हैं, होटल मंदिर के समीप है और कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे इसलिए प्रशासनिक स्तर पर जानकारी मिलने के बाद बुकिंग शुरू की जाएगी।

इसी तरह होटल मालकिन निर्मला अवस्थी ने बताया कि उनके होटल के सभी कमरे जनवरी माह की कुछ तारीखों में भर गए हैं। अशर्फी भवन चौराहे के समीप एक होटल के प्रबंधक अनूप कुमार ने बताया प्रतिदिन 15 से 20 लोगों के फोन कमरे की बुकिंग के लिए आ रहे हैं, जबकि पहले से ही लगभग कमरे बुक हो चुके हैं।

स्थानीय निवासी सत्य प्रकाश अपने मेहमानों के लिए हाईवे स्थित एक होटल में दो कमरे बुक कराने के लिए गए, लेकिन मैनेजर ने पूरा होटल बुक हो जाने की बात कहकर लौटा दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की नामचीन हस्तियां कार्यक्रम में होंगी शामिल
ऐतिहासिक आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। जानकारी के मुताबिक इसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बैठकों के माध्यम से सूची बनाने का कार्य शुरू कर दिया है।

ट्रैवल एजेंसियों ने भी शुरू की एडवांस बुकिंग
होटल जानकारों के मुताबिक देश-विदेश की ट्रैवल एजेंसियों के पास भी जनवरी माह की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। यह लोग जान रहे हैं कि समय नजदीक आने के बाद होटलों में कमरे मिलना नामुमकिन हो जाएगा।

इसलिए वह एडवांस में ही कमरों को बुक करा ले रहे हैं। जिससे उनके ग्राहकों को रहने की दिक्कत न हो। इसके साथ नगर के कुछ लोग भी अभी से अपने नाम पर कमरा बुक करा ले रहें है जिससे बाद में उसे ज्यादा रकम लेकर दिया जाए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button