कोरबाछत्तीसगढ़

सड़क दुर्घटनाओं में सात हुए घायल

(कमल वैष्णव) : कोरबा/पाली – पाली से बिलासपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर दो सड़क दुर्घटना में 7 व्यक्ति घायल हो गए। पहली घटना पाली से बेलतरा के बीच ग्राम चेपा के निकट कल सुबह घटी जिसमें अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पाली  chc मे प्रथमोपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया है।

Advertisement

पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चेपा नेशनल हाईवे रोड पर कल तड़के 5 बजे मूलतः झारखंड के रहने वाले दीपका निवासी मोहम्मद जावेद 25 वर्ष शांति नगर दीपका एवं सहबान अली 30 वर्ष,दोनो युवक मोटर सायकल क्रमांक CG- 12-AY-6896 से बिलासपुर की ओर जा रहे थे। इन्हें अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। ये घटनास्थल में लहूलुहान अवस्था में पड़े थे।

Advertisement
Advertisement

जिसकी सूचना पर डायल 112 के आरक्षक प्रेम सिंह एवं चालक क्षितिज शर्मा ने तत्काल घटनास्थल पहुंच घायलों को पाली सीएचसी में भर्ती कराया। इनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए पाली से बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया।जहां घायलो की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पाली पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

Advertisement

गाय को बचाने बोलेरो ने लगाई ब्रेक, पीछे से ट्रेलर ने मारी टक्कर  : एसईसीएल सरायपाली ओपन कास्ट खदान में नाइट शिफ्ट में तैनात त्रिपुरा राइफल्स के जवानों को खदान छोड़ने जा रही बोलेरो के चालक ने सड़क पर गाय को देखकर अचानक ब्रेक लगाई,लेकिन पीछे से आ रही ट्रेलर ने नियंत्रण खो दिया और बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।

Advertisement


एसईसीएल सरायपाली खदान में सुरक्षा के लिए त्रिपुरा राइफल्स की तैनाती की गयी है।जो पाली में रहकर 3 शिफ्ट में कार्य करने के लिए वाहन से खदान आना-जाना करते हैं। कल रात शिफ्ट में बोलेरो क्रमांक CG-12 BA 7872 से खदान जा रहे थे।अभी पाली ट्रांसपोर्ट नगर  पहुंचे ही थे कि सड़क पर अचानक गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में बोलेरो चालक जलाराम ने अचानक ब्रेक लगाया।

इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रेलर चालक अपने वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बोलेरो सड़क किनारे नाली को पार करते हुए 5 से 7 फीट गड्ढे में जा गिरा।गनीमत रहा कि चालक सहित 4 जवानों को हल्की चोटें आई है ।बोलेरो को काफी नुकसान पहुंचा है। वही ट्रेलर चालक घटना स्थल से वहां से फरार हो गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button