बिलासपुर

सकल जैन समाज ने कर्नाटक में हुए संत की हत्या और अग्रसेन चौक जैन समाज का गेट तोड़ने के विरोध में बिलासपुर में निकाली रैली, राष्ट्रपति राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर । कर्नाटक में दिगम्बर जैन आचार्य 108 श्री कामकुमार नंदी जी महाराज की हत्या की सीबीआई जांच, हत्यारों को फास्ट्रैक में सुनवाई कर सख्त से सख्त सजा दिलाने एवं जैन धर्म, श्रमण तीर्थों समाज के संरक्षण के लिए कल्याण आयोग के गठन के संबंध में राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया एवं शहर के मध्य अग्रसेन चौक में समाज द्वारा बनाए गए गेट को तोड़ने का विरोध करते हुए समाज ने महापौर को ज्ञापन भी गया ।

Advertisement

स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार विगत दिनों कर्नाटक में दिगम्बर जैन आचार्य 108 श्री कामकुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या कर दी गई है। इस घटना से सकल विश्व के सभी जैन धर्मावलंबियों में रोष व दुःख व्याप्त है। हमेशा से शांति और अहिंसा प्रिय जैन समाज आक्रोशित है। जैन साधु-साध्वियों की सुरक्षा के साथ-साथ जैन धर्म, श्रमण तीर्थों व समाज के संरक्षण के लिए सकल जैन समाज ने मांग की कि

Advertisement
Advertisement
  • दिगम्बर जैन आचार्य 108 श्री कामकुमार नंदी जी महाराज की हत्या की सीबीआई जांच की जाए। * आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी महाराज के हत्यारों को फास्ट ट्रैक में सुनवाई कर सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए।

देश भर में जैन संतों के पैदल विहार के समय सुरक्षा उपलब्ध हो।

Advertisement
  • जैन समाज के साथ-साथ सर्व समाज के ऐसे संत जो आजीवन पैदल विहार करते हैं, उनके रात्रि विश्राम हेतु जगह-जगह पर सामुदायिक आश्रय स्थल बनाए जाएं। जैन समाज के संरक्षण के लिए सभी राज्यों के अल्पसंख्यक आयोगों में जैन सदस्यों को स्थान दिया जाए। देश के प्रत्येक राज्य में जैन श्रमण संस्कृति आयोग / जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए। देश भर के जैन तीर्थो, मंदिरों व धर्मशालाओं के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय जैन कल्याण आयोग का गठन किया जाए। सकल जैन समाज आपसे अनुरोध करता है कि उपरोक्त बिंदुओं पर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही की जाए।

जैन समाज के द्वार को तोड़े जाने का विरोध करते हुए नगर निगम में धरना एवं महापौर को ज्ञापन

Advertisement

होटल ईस्ट पार्क अग्रसेन चौक के पास नगर निगम बिलासपुर की स्वीकृति के आधार पर बिलासपुर जैन सभा द्वारा एक स्टील गेट (आचार्य विद्यासागर द्वार) का निर्माण कराया गया था। आचार्य विद्यासागर द्वार के नाम से जाने जाने वाले इस द्वार में क्षमा वीरस्य भूषणम लिखा हुआ था। कुछ वर्ष पूर्व उस द्वार को वहां से हटा दिया गया था, जिससे भी सकल जैन समाज बिलासपुर के लोगों में अत्यंत ही आक्रोश व्याप्त था। लगातार जैन समाज के भावनाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है जिसका आज बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने नगर निगम पहुंचकर नवकार मंत्र का जाप करते हुए हमेशा की तरह शालीनता से अपनी बातें महापौर के सामने रखी । जिसका महापौर में जैन समाज के साथ खड़े होने एवं इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया ।

रैली प्रातः 11:30 बजे राघवेंद्र राव सभा भवन से प्रारम्भ होकर तिलकनगर, मुख्य डाकघर, नेहरू चौक होते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस गई। वहां पर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर समाज के संरक्षक विनोद जैन, प्रवीण जैन, सनत जैन, वीर कुमार जैन, भगवानदास सुतारिया, सुरेंद्र मालू, महेंद्र जैन, प्रभाष जैन, पार्षद श्रद्धा जैन, अंशुल जैन, अंशुमन जैन, महिपाल सुराणा, संजय छाजेड़, सीए रोमेश जैन, कमल जैन, दीपक जैन, अरिहंत जैन, अतुल जैन, सत्येंद्र जैन, गोपाल वेलानी, मनीष शाह, सहित सैकड़ों की तादाद में जैन समाज के अलावा अन्य समाजसेवी संगठन एवं समाज के महिला, पुरुष, बच्चे शामिल हुए ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button