देश

स्टील उत्पादक कंपनियों में छापा ₹56 करो़ड रुपए नगद और 32 किलो सोना बरामद

(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के जालना  जिले में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्टील फैक्ट्री से करीब 390 करोड़ की सम्पत्ति बरामद की है। इसके साथ ही यहां बड़ी तादाद में सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं। इस छापेमारी में आयकर विभाग ने 58 करोड़ रुपये कैश  और 32 किलो सोना बरामद किया है। इस कैश को गिनने में आयकर विभाग को 13 घंटे लग गए हैं।

Advertisement
Advertisement

दरअसल आयकर विभाग द्वारा की गयी यह छापेमारी औरंगाबाद में एक बिल्डर  और जालना में एक स्टील उत्पादन करने वाली कंपनियों  के मालिक के यहां हुई है। वहीं इस छापेमारी में आयकर विभाग ने 58 करोड़ रुपये कैश  और 32 किलो सोना  बरामद किया है। इस कैश को गिनने में आयकर विभाग को 13 घंटे लग गए हैं।

Advertisement

पता हो कि जालना में जिन कंपनियों के मालिक के यहां छापेमारी की है वो बीते 3 अगस्त को की है। आयकर विभाग ने SRJ Peety Steels Pvt. Ltd और Kalika Steel Alloys Pvt. Ltd  कंपनियों में छापेमारी की थी। इस छापेमारी में आयकर विभाग को 390 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी मिली जिसे कुर्क कर दिया गया। जालना में आयकर विभाग के 260 अधिकारियों ने छापेमारी की है।

Advertisement

छापे की खास बात ये रही कि छापे के दौरान इतना कैश बरामद हुआ है कि टीम को इससे गिनने में ही करीब 13 घंटे का समय लगा है।  वहीं इस छापे के दौरान अधिकारियों को अलमारी के नीचे, बेड में और अलमारी में कुछ बैगों में भी नकदी मिली थी। साथ ही जगह-जगह नोटों के बंडल मिलते देख अधिकारियों का दिमाग ही घूम गया था। इतनी ही राशि एक अन्य व्यवसायी के घर से भी मिली है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button