देश

RJD ने पोस्टर के जरिए नीतीश को बताया विपक्ष का पीएम उम्मीदवार….विवाद बढ़ने पर हटाया

(शशि कोन्हेर) : आरजेडी में ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की इतनी जल्दी है कि पार्टी चाहती है कि नीतीश कुमार जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजनीति की ओर जाएं और देश के प्रधानमंत्री बन जाएं ताकि तेजस्वी के लिए बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली हो जाए.

Advertisement

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि रविवार सुबह को आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया था जहां नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे हुए दिखाया गया है. यह पोस्टर आरजेडी की महिला प्रकोष्ठ की महासचिव पूनम राय द्वारा लगाया गया था, जहां नीतीश कुमार पीएम की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement



नीतीश के दिल्ली दौरे पर अनुराग ठाकुर ने बोला हमला
इस पोस्टर में विपक्ष के तमाम बड़े नेता जिसमें तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव घेरे हुए खड़े दिखाई देते हैं.

Advertisement

यह पोस्टर तब लगाया गया है जबकि नीतीश कुमार बार-बार कह चुके हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है. इसके बावजूद भी आरजेडी के तरफ से उन्हें पीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश किया गया है. इस पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार को विपक्षी दलों के साझा सहमति से पीएम उम्मीदवार के तौर पर दिखाने की कोशिश की गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि अपनी पार्टी के बाहर कोई भी पोस्टर लगाने से पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से अनुमति लेनी पड़ती है, लेकिन लगता है कि इस मामले में ऐसा नहीं हुआ और इसलिए कोई बड़ा विवाद होने से पहले पोस्टर को उतार लिया गया.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button