बिलासपुर

बिलासपुर में कांग्रेस की अहम बैठक में बड़े नेताओं की समीक्षा और फिर दिए चुनावी टिप्स

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक ,होटल इंटरसिटी में सम्पन्न हुई ,बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम्, विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास् महंत, प्रदेश प्रभारी ड्रॉ चंदन यादव, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बूथ प्रबंधन कमेटी प्रभारी अरुण सिसोदिया विशेषरूप से उपस्थित थे। बैठक में विधायक श्रीमती. रश्मि आशीष सिंह, पुरषोत्तम कंवर, मोहित करकेट्टा, उत्तरी जांगड़े,लाल जीत राठिया, केके ध्रुव,रामकुमार यादव, उपस्थित थे ,साथ ही जिला प्रभारी चुन्नीलाल साहू,गुरूमुख सिंह होरा, विष्णु यादव,सीमा वर्मा,भी बैठक में शामिल हुए ,बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय,जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, मनोज गुप्ता,सागर सिंह,सुरेंद्र जायसवाल,सपना चौहान,राघवेंद्र सिंह,अनिल शुक्ला,अरुण मालाकार, थे ,

Advertisement
Advertisement

बैठक में बिलासपुर संभाग क अंतर्गत सारंगगढ़,रयागढ़,सक्ति, कोरबा,जांजगीर-छम्पा,मुंगेली जिले सभी ब्लाक अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक बूथ,सेक्टर,जोन कमेटियों की समीक्षा की गई ,बैठक में श्री अध्यक्ष मोहन मरकम ने कमेटियों की जाँच करते हुए सूची में से रैंडम नाम ,मोबाइल नंबर से पदाधिकारियों से चर्चा क्र कमेटियों की सत्यता को परखा, पदाधिकारियों से बूथ,सेक्टर और जोन की जानकारी ली ,श्री मरकाम ने कहा कि आप लोग ने कमेटी बनाने में बड़ी मेहनत की है,फिर भी ज़िला-शहर् ब्लाक अध्यक्ष, और समीक्षा कर् ले जहां कमी दिखती है ,उसे दुरुस्त करें।
प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम ने कहा कि २०२३ में विधानसभा और २०२४ में लोकसभा चुनाव होना है, जितना मजबूत बूथ सेक्टर जोन कमेटी होंगी उसका फायदा पार्टी को होगा,इसके लिए अभी से हम सभी को एक जुट होकर जुझना पड़ेगा ,मरकाम जी ने कहा कि हमारी सरकार ने जो वादे किये उसे पुरा किया है, सरकार कि लोक कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाए क्योकि भाजप का हिडेन् अजेंडा होता हा धर्म,सम्प्रदाय, जाति ,पाकिस्तान, क्योकि भाजप के पास न विकास कि कोई योजना है और न ही कोई विजन है ,
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि पार्टी मेहनत करने वालों को आगे बढ़ाती है, माननीय मोहन मरकाम जी पहले ब्लाक अध्यक्ष थे, और आज प्रदेश अध्यक्ष है ,हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे जी भी ज़िला अध्यक्ष बाद में केंद्रीय मंत्री और आज राष्ट्रीय अध्यक्ष है, महंत जी कहा कि मैं 10 चुनाव लड़ा और मेरी धर्मपत्नी ने एक चुनाव ,मैने कभी भी संगठन से पृथक चुनाव नही लड़ता ,मैं पूरी जिम्मेदारी संगठन को देता हूं और उनसे कहता हूं कि आप जैसा चाहते है वैसा कार्यक्रम बनाये और मुझे कहाँ जाना है ,क्या करना है आप तय करे , मतलब आप संगठन से जुड़कर चुनाव लड़ते है तो आपकी जीत लगभग तय होती पर आप अपने हिसाब से चुनाव कड़ते है तो थोडी परेशानी होगी ,इसलिए संगठन के महत्व को समझे और उनसे मिलकर चुनाव में जाये।
प्रभारी डॉ चन्दन यादव ने कहा कि आप सभी अपनी आन बान और शान से पिछला को लड़ा और 15 वर्ष के भाजपा के कुशासन को उखाड़ कर फेंक दिया, साढ़े चार वर्षक से हमारी सरकार है ,हो सकता है कुछ मुद्दों को लेकर आप लोगो मे असन्तोष हो पर संगठन का अपना काम है उसे मजबूत करना और चुनाव में सकारात्मक परिणाम देंना क्योकि संगठन में एआईसीसी, पीसीसी, ज़िला, ब्लाक फिर ज़ोन,सेक्टर,बूथ है ,जो नियम बनते है उसे व्यवहारिक रूप से जनता और कार्यकर्ताओं के बीच आप लोग पहुंचते है ,इसलिए आप लोगो की भूमिका बड़ी है, हमने पिछले कुछ वर्षों से केंद्र की मोदी सरकार के अलोकप्रिय योजनाओ को लेकर आंदोलन ,धरना प्रदर्शन कर रहे जो आप से ही सम्भव होता है, 2023 में विधानसभा फिर 2024 में लोक सभा चुनाव होना है हम सबको दोनो चुनाव को ध्यान में रखकर तैयारी करना है ,क्योकि राहुल गांधी जी ने कहा कि हम विधान सभा 2/3 बहुमत से जीते पर लोकसभा में हार गए ऐसे कैसे सम्भव है पर ईद बार इस मिथ्या को झुठलाना है।
प्रभारी मंत्री जय सिह अग्रवाल ने कहा कि हमे बूथ ,सेक्टर और जोन कमेटियों पर ध्यान केंद्रित करनस है ,आप इन कमेटियों को जितना मजबूत करेंगे आप चुनाव जीतने के उतने करीब होंगे,कार्यकर्ता का उत्साह से चुनाव जीता जा सकता है ,चूंकि कांग्रेस सत्ता में है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी ततपरता से घोषणा पत्र को लागू किया और सरकार की सभी योजनाएं जनकल्याणकारी है जिसका लाभ जनता को मिला रहा है उससे जनता चाहती है कि छत्तीसगढ़ में जन हितैषी सरकार बने ।
ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि रायपुर ,दुर्ग के बाद बिलासपुर में सम्भागीय समीक्षा बैठक हो रही है , जिसका उद्देश्य आगामी विधानसभा ,लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए है। और हमारे प्रदेश अध्यक्ष ,और प्रभारी बड़ी मेहनत कर रहे है ,जिसका लाभ पार्टी को मिलेगी, डॉ चन्दन यादव के अनुभव का लाभ इस चुनाव मे मिलेगा। डॉ यादव सतत कार्यकर्ताओ के सम्पर्क में रहते है और पार्टी की गतिविधियों की जानकारी लेते है। जिससे कार्यकर्त्ताओ में भी उत्साह बना रहता है , प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम के नेतृत्व में 4 उप चुनाव और 14 नगर निगम व पालिका सहित विभिन्न चुनाव जीता है जिसके पीछे उनका संगठनात्मक क्षमता और जीवटपन से सम्भव होता है और आगामी चुनाव भी हम जीतेंगे। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने आभार प्रगट किया ।
कार्यक्रम के अंत मे अरनपुर नक्सली हमले में शहीद जवानों को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान ऋषि पांडेय,जगदीश कौशिक,सुभाष ठाकुर,शेख निजामुद्दीन, राजेन्द्र वर्मा और दिनेश सूर्यवंशी ,रामचन्द्र क्षत्री व्यवस्था को सम्भाले हुए थे ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button