उत्तरप्रदेश

राकेश टिकैत ने कहा… सरकार ही कर रही लड़ाने का काम, 7 साल हो गए कब लाएंगे जनसंख्या नियंत्रण कानून

(शशि कोन्हेर) : वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण  को लेकर अब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान सामने आया है. राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सब 2024 लोकसभा चुनाव तक चलता ही रहेगा, क्योंकि जब सरकार ही लड़ाने का काम कर रही है तो फिर इसमें कोई और क्या कर सकता है. राकेश टिकैत ने ये बयान अमरोहा में दिया जब वो यहां पर किसी निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. राकेश टिकैत ने कहा कि वो तो पहले से ही तालों में बंद है.

Advertisement

जनसंख्या कानून लाने की मांग की
राकेश टिकैत से जब पत्रकारों ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश मे जनसंख्या नियंत्रण कानून  लाना चाहिए, अब उसकी जररुत है. बीजेपी सरकार को आए अब तो सात साल से ज्यादा का समय हो गया है. उन्होंने सवाल किया कि वो ये कानून कब लाएंगे? राकेश टिकैत ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि दरअसल ये लोग इस जनसंख्या में भी अपने वोट तलाश करने में लगे हुए हैं।

टिकैत ने दी किसान आंदोलन की धमकी

Advertisement
Advertisement

इस दौरान राकेश टिकैत ने एक बार फिर किसान आंदोलन की चेतावनी भी दी. पत्रकारों ने जब उनसे किसान आंदोलन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि देश मे आंदोलन तो होगा, क्योंकि सरकार पक्षपातपूर्ण काम कर रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने बाराबंकी में महंगाई के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की बात कही थी. उन्होंने सभी किसानों से इस आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील भी की थी. उन्होंने कहा था कि अब महंगाई, किसान, बेरोजगारी और नौजवानों की समस्या को लेकर आंदोलन होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button