छत्तीसगढ़

रेलवे ने इन गाड़ियों को किया रद्द…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर :  पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मण्डल के अंतर्गत बुदनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन में बुदनी,  मिडघाट, चोका एवं बरखेड़ा रेलवे स्टेशनों को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य नॉन इंटरलॉकिंग लेकर किया जाएगा । यह नॉन इंटरलॉकिंग कार्य दिनांक 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक किया जाएगा ।  

इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को करने के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जा रहा है,  जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
    *रद्द होने वाली गाडियां*:-
1. दिनांक 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।  
2. दिनांक 28 नवम्बर, 2023 से 10 दिसम्बर, 2023 तक छिंदवाड़ा से चलने वाली 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 
3. दिनांक 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक फ़िरोज़पुर से चलने वाली 14624 फ़िरोज़पुर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   
4. दिनांक 28 नवम्बर, 2023 से 10 दिसम्बर, 2023 तक सिवनी से चलने वाली 14623 सिवनी-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   
*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां*:-
01. दिनांक 05 से 09 दिसम्बर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग न्यू कटनी –कटनी मुरवाड़ा –भोपाल होकर रवाना होगी  ।
02. दिनांक 06 से 09 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग भोपाल- कटनी मुरवाड़ा- न्यू कटनी होकर रवाना होगी  ।
*बीच में समाप्त होने वाली गाडियां*:-
01. दिनांक 26 नवम्बर, 2023 से 08 दिसम्बर, 2023 तक दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक  एक्सप्रेस इटारसी तक ही चलेगी एवं दिनांक 27 नवम्बर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक भोपाल के स्थान पर यह गाड़ी इटारसी से ही 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक  एक्सप्रेस बनकर दुर्ग के लिए रवाना होगी ।   

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button