बिहार

चुनावी रणनीति का प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को किया चेलेंज

(शशि कोन्हेर) : पूरे देश में चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा- 10 लाख नौकरी दे दें नीतीश कुमार, तो छोड़ दूँगा ‘सुराज अभियान’

Advertisement

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर बिहार की नई ‘महागठबंधन’ सरकार अगले एक या दो साल में 10 लाख़ युवाओं को नौकरी दे ती है तो वो अपना जन सुराज अभियान वापस ले लेंगे और नीतीश कुमार को समर्थन दे देंगे.

Advertisement
Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ बिहार के समस्तीपुर में मतदाताओं को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस की गठबंधन सरकार को जनता का समर्थन नहीं है.

Advertisement

एक समय नीतीश कुमार की पार्टी से जुड़े प्रशांत किशोर ने कहा, “नीतीश कुमार सीएम पद की कुर्सी से ‘फ़ेविकॉल’ लगाकर बैठ गए हैं, जबकि दूसरी पार्टियाँ उनके इर्द-गिर्द चक्कर काट रही हैं.”

Advertisement

हाल ही में बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि नई सरकार का हिस्सा बनने के बाद अब उनकी पार्टी साल 2020 में चुनाव के समय 10 लाख नौकरियाँ देने के वादे को पूरा करेगी.

नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर पटना के गाँधी मैदान में अपने भाषण में कहा था कि उनका लक्ष्य सरकारी और निजी सेक्टर में 20 लाख़ नौकरियाँ देने का है. उन्होंने कहा था, “नई पीढ़ी के लोग (तेजस्वी यादव) हमारे साथ हैं, इसलिए हम मिलकर नौकरी देने के लिए काम करेंगे. हमारा लक्ष्य बिहार को विकसित राज्यों की सूची में शामिल करना है.”

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button