छत्तीसगढ़

पुलिस ने की सटोरियों के  सिम सप्लायर और किराए पर खाता देने वालों पर कड़ी कार्यवाही..

Advertisement

(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले में इन दिनों पुलिस के द्वारा सट्टा एवं अन्य आपराधिक प्रकरणों को लेकर सजक दिखाई दे रही है। और और इन आपराधिक प्रकरणों में गिरफ्तारी करते हुए लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी तरह से कुछ दिन पहले स्काईएक्सचेंज राजा रानी ऐप के जरिए ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खिलाने वालो की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर साइबर सेल एवं पेंड्रा थाना के द्वारा हर्ष जायसवाल और प्रकाश केवट पर थाना पेंड्रा में कार्यवाही की गई थी।

Advertisement

जिसमे एक आरोपी रितेश सुलतानिया मौके से भागने में कामयाब हो गया था जो आज दिनांक तक फरार है जिसके जप्त मोबाइल से मिली जानकारियों के आधार पर जीपीएम पुलिस ने सटोरियों को किराए पर अपने खातों का उपयोग करने हेतु देने वाले और सट्टे का पैसा खाते में लेने वाले युवक गिरफ्तार किए गए हैं।

Advertisement

इन युवकों के खाते में आई रकम ट्रैक करने बुकी को फर्जी तरीके से मिले सिम नंबर को करा रखा था अपने खातों में लिंक ताकि सट्टे में मिलने वाले पैसों की जानकारी मिल सके । सट्टे की रकम हेतु हायर किए खाते की पासबुक चेकबुक और एटीएम रख लिया करते हैं सट्टा खिलाने वाले बदले में कभी पांच हजार तो कभी दस हजार इनको दिया करते हैं।


 वहीं जब सट्टा खाईवाल रितेश द्वारा इस्तमाल किए जा रहे नंबरों की जानकारी ली गई तब लोकेट करते हुए साइबर सेल की टीम पेंड्रा के एक युवक के पास पहुंची जिसे उसके नाम से सिम जारी होने का जरा भी इल्म नहीं था जिसने बताया कि पेंड्रा का एक युवक योगेश देवांगन कुछ माह पहले पीएनबी बैंक के पास सिम बेचने का स्टाल लगाया था जहां एक माह के लिए अनलिमिटेड डाटा इत्यादि जैसे लुभावने ऑफर्स के साथ वह सिम बेच रहा था।

युवक जब योगेश देवांगन के स्टाल गया तो योगेश ने दो बार उससे थंब इंप्रेशन की पंचिंग और फोटो करवाई जिसमे पहले बार एक्टिवेशन न होने पाने की बात कही फिर युवक को एक सिम देकर दो दिन बाद चालू हो जाएगा कहकर भेज दिया जो बाद में एक्टिवेट भी नहीं हुआ। उक्त बयान के आधार पर योगेश देवांगन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह इसी तरह स्टाल में आए भोले भाले ग्राहकों के नाम सिम एक्टिवेट करने के बहाने सट्टा खाईवालों के लिए सिम पोर्ट कर देता है और इस तरह आम ग्राहकों की आईडी भ्रमित करके सिम अलॉट करने हासिल करता है जिससे वह हजारों सिम एक्टिवेट कर चुका है ।

उसके बताए अनुसार रितेश सुलतानिया समेत कुछ अन्य सट्टे का कारोबार करने वाले इससे सिम खरीदते हैं जिसे वह 150 से 200 रुपए प्रति सिम लाभ कमाकर बेच देता है। फिलहाल जीपीएम पुलिस आरोपी योगेश का पुलिस रिमांड लेकर और पूछताछ कर रही है जिसमे योगेश के अन्य फर्जी सिम के खरीददारों के नाम सामने आने की संभावना है।
बहरहाल कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जिनसे बरामद हुए कई मोबाइल, सटोरियों के कई सिम और उनसे जुड़ी बैंक जानकारियां पुलिस टटोल रही है।

योगेश देवांगन की पुलिस रिमांड और अन्य सभी पांच आरोपियों पर ठगी कूट रचना आपराधिक षडयंत्र समेत आईटी एक्ट की धाराओं में कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के ऊपर अपराध पंजीबद करते हुए धारा 06, 07 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 , 08 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 एवं 420,465,467,468,471,120(बी) भा.द.वि.एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66(सी), 66(डी) की धारा पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है।।

Advertisement

1.  पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार भेजो न्यायिक रिमांड पर।।

Advertisement

वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे अजय यादव आ. राम जी यादव आयु 27 वर्ष पतगँवा, थाना पेंड्रा, जितेन्द्र कुमार सोनवानी आ. सुदामा प्रसाद आयु 23 वर्ष पता बड़का मोहल्ला ग्राम बरवासन थाना गौरेला, राज कुमार कश्यप आ. गंगाराम कश्यप आयु 40 वर्ष पता ग्राम कुडकई, थाना पेंड्रा, राहुल कोरी आ. सुरेश कोरी आयु 24 वर्ष पता डाईट कॉलोनी पेंड्रा, अनुराग सोनी आ. संतोष सोनी आयु 19 वर्ष पता ग्राम बंधी थाना पेंड्रा, योगेश देवांगन आ. स्व. संतोष कुमार देवांगन, सकर्रा स्कूल पारा पोस्ट/थाना मालखरौदा जिला सक्ती, हाल मुकाम रूद्र पटेल के मकान में किराये से अमरपुर फूटाबांध रोड में पेंड्रा थाना पेंड्रा को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए कार्यवाही की गई है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button