बिलासपुर

वरिष्ठ नागरिक दिवस पर पुलिस रक्षा टीम का “समर्पण अभियान”, कंपनी गार्डन में हुआ कार्यक्रम

Advertisement

बिलासपुर – आज एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर बिलासपुर के विवेकानंद उद्यान (कंपनी गार्डन)में पुलिस की रक्षा टीम ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ “समर्पण अभियान” के सिलसिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन पुरुष और महिलाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रक्षा टीम) गरिमा द्विवेदी ने वरिष्ठजनों को संबोधित करते हुए बताया कि इस आयोजन का मकसद बिलासपुर शहर के विभिन्न वार्डों में निवासरत सीनियर सिटीजन (वरिष्ठजनों) को होने वाली दिक्कतों तथा पारिवारिक अथवा सामाजिक प्रताड़ना, अथवा बीमारी आदि में तत्काल मुक्ति दिलाना है। उन्होंने कहा कि परिजनों के बाहर रहने की वजह से अकेले रह रहे वृद्ध जनों को भी किसी तरह की समस्या होने पर समर्पण अभियान के तहत रक्षा पुलिस की टीम तत्काल उनकी सहायता के लिए उपलब्ध होगी।अपने संबोधन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी ने बताया कि रक्षा टीम के द्वारा वरिष्ठजनों के संरक्षण के लिए शहर के हर वार्ड में वार्ड प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। इन वार्ड प्रभारियों के द्वारा उस वार्ड में निवासरत वरिष्ठ जनों की सूची बनाकर उनकी देखरेख और सुरक्षा की जाएगी। संबोधन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी ने वरिष्ठजनों को अपने मोबाइल नंबर 84610-66599 की जानकारी देते हुए बताया कि यह नम्बर चौबीसों घंटे चालू रहता है।

Advertisement
Advertisement

और इस पर वरिष्ठ जनों की समस्या से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तथा जानकारी दी जा सकती है। जिससे समस्याग्रस्त अथवा प्रताड़ित हो रहे वरिष्ठ जनों को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध हो सके। इस मौके पर उन्होंने आयोजन में उपस्थित लोगों से समर्पण अभियान को लेकर अपने सुझाव देने तथा सवाल पूछने का आग्रह किया। इस पर वहां मौजूद वरिष्ठ नागरिकों यथा बीएस ठाकुर तथा छेदी शराफ व नैना ठाकुर आदि ने अपनी बात पुलिस के सामने रखी। इस आयोजन के दौरान रक्षा टीम की दुर्गा पटेल तथा हेमलता गौरहा आदि मौजूद रहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button