देश

पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी की 9वीं क़िस्त….

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 9.75 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में 19,509 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया। इस योजना की यह 9वीं किस्त है। इस स्कीम के तहत सरकार की तरफ से प्रत्येक वर्ष किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की तीन किस्त ट्रांसफर की जाती है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

पैसे को खाते में ट्रांसफर करने के बाद प्रधानमंत्री ने किसानों से संवाद करते हुए कहा, ‘ये समय है भारत की कृषि को एक ऐसी जो नई चुनौतियों का सामना कर सके और नए अवसरों का लाभ उठा सके।’ वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मौके पर कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को एक लाख 37 हजार करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम 

स्टेप-1: वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। 
स्टेप-2: होम पेज पर Menu बार देखें और यहां ‘Farmers Corner’ पर जाएं। 
स्टेप-3:यहां ‘लाभार्थी सूची’ (Beneficiary List) के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-4:इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
स्टेप-5:इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट

इन्हें नहीं मिलेगी किस्त : डॉक्टर, सीए, वकील आदि भी इस योजना से बाहर हैं। पीएम किसान सम्मान स्कीम का लाभ अब उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके नाम पर खेत होगा। मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री उन्हें पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलता। अगर कोई व्यक्ति खेत का मालिक है, लेकिन उसे 10000 रुपये महीने से अधिक पेंशन मिलती है तो वह भी इस योजना का पात्र नहीं है।

पहली किस्त सरकार की तरफ से फरवरी 2019 में जारी की गई थी। 

दूसरी किस्त 2 अप्रैल 2019 को जारी हुई थी। 

तीसरी किस्त अगस्त 2019 में जारी हुई थी। 

चौथी किस्त जनवरी 2020 में जारी की गई थी। 

पांचवीं किस्त 1 अप्रैल 2020 को जारी की गई थी। 

छठी किस्त 1 अगस्त 2020 को जारी की गई थी। 

सातवीं किस्त दिसंबर 2020 में जारी की गई थी। 

आठवीं किस्त 14 मई 2021 को जारी की गई थी। 

9वीं किस्त आज जारी कर दी गई है। 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button