बिलासपुर

आयुष्मान व खूबचंद बघेल योजना से मरीजों को मिल रहा लाभ : महापौर

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – आयुष्मान और छत्तीसगढ़ सरकार की डॉ. खूबचंद बघेल योजना का लाभ जिले के साथ ही पूरे प्रदेश के लोगो को मिल रहा है। योजना के अंतर्गत बने कार्ड से अब जरूरतमंद मरीज सरकारी के साथ ही निजी अस्पताल में भी अपना इलाज करा रहें है। यह बाते महापौर रामशरण यादव ने सरकंडा स्थित मुस्कान भवन में आयोजित आयुष्मान आपके द्बार शिविर में कहा महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरूद्दीन ने यहां योजना के तहत बनाए गए आयुष्मान कार्ड का वितरण हितग्राहियों को किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में अब तक योजना के तहत 68 सरकारी और 54 निजी अस्पतालों को जोड़ा गया है। यहां इलाज के लिए आने वाले पात्र हितग्राहियों का तत्काल कार्ड बनाया जाता है। योजना के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना, वर्ष 2011 के निर्धारित श्रेणी के परिवार तथा राज्य के अन्त्योदय व प्राथमिकता के क्रियाशील राशन कार्डधारी परिवारों के लिए प्रतिवर्ष एक परिवार को 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज पंजीकृत अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाता है। राज्य शासन के मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत गंभीर और अन्य गंभीर बीमारी होने पर योजना के नियमानुसार 20 लाख रुपये तक नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल, वार्ड पार्षद पुष्पा तिवारी, श्याम पटेल, सुरेश टंडन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Advertisement
Advertisement


जिले में 5 लाख 40588 आयुष्मान कार्ड
जिले में अब तक 5 लाख 40 हजार 588 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। इस कार्ड की सहायत से पंजीकृत अस्पतालों में हितग्राही नि:शुल्क उपचार करा सकते है। जिले में पिछले महिने विशेष कैंप का आयोजन कर आयुषमान कार्ड बनाया गया था ताकि जरूरतमंद परिवार को उपचार में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना करना न पड़े। वर्तमान में अभी भी सिम्स, जिला अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में कार्ड बनाया जा रहा है।

Advertisement

14 लाख 13 हजार की लागत से 3 स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण
महापौर रामशरण यादव, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, सभापति शेख नजीरूद्दीन ने 3 स्कूलों में 14 लाख 13 हजार रूपए की लागत से अतिरिक्त कक्ष के निर्माण का भूमिपूजन किया। इसमें अमेरी के उच्चतर माध्यमिक शाल में 4 लाख 71 हजार, घुरू के प्राथमिक शाल में 4 लाख 71 हजार और शांति नगर के प्राथमिक शाल में 4 लाख 71 हजार रूपए की लागत से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button