जशपुर

पत्थलगांव विधानसभा : 8 बार के विधायक को हराना, भाजपा के लिए आसान नही….!

जशपुर जिले की पत्थलगांव विधानसभा सीट पर भाजपा ने रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय को मैदान में उतारा हैं, पत्थलगांव विधानसभा की सीट शुरू से ही कांग्रेस के खाते में रही हैं, केवल 2013 विधानसभा चुनाव में भाजपा के शिवशंकर साय ने कांग्रेस के रामपुकार सिंह को हराया था। इसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रामपुकार सिंह भाजपा को हराकर फिर से विधायक बने।

रामपुकार सिंह पहली बार वर्ष 1977 में निर्वाचन क्षेत्र पत्थलगांव से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुए। इसके बाद 1980, 1985, 1993 और 1998 में अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए लगातार चुने गए। छत्तीसगढ़ बनने के बाद वे 2000 से 2003 तक पहली विधानसभा के सदस्य रहे । 2003 और 2008 व 2018 में पत्थलगांव निर्वाचन क्षेत्र से फिर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुए।

अगर कांग्रेस रामपुकार सिंह को टिकट देती हैं तो उनको हराना आसान नहीं है, उनका पत्थलगांव विधानसभा में काफी जनाधार हैं, जिसे तोड़ पाना भाजपा के लिए आसान नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button