जशपुर

जस्टिस फॉर लावण्या के लिए हिंदूवादी नेता प्रबल प्रताप सिंह ने भी उठाई आवाज कहा..ऐसे शिक्षण संस्थान बंद कर दिए जाएं..!

(शशि कोन्हेर) : जशपुर – “जस्टिस फ़ॉर लावण्या” के लिए अब हिंदूवादी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने भी मोर्चा संभाल लिया है। हम आपको बता दें कि जैसे ही लावण्या का एक 47 सेकंड का वीडियो सामने आया, जिसमे जस्टिस फ़ॉर लावण्या ट्विटर पर ट्रेंड कर गया।

Advertisement

यह बताना भी आवश्यक होगा कि जानकारी के अनुसार तमिलनाडु की लावण्या तंजावुर के सेंट माइकल्स गर्ल्स होम नाम के एक बोर्डिंग हाउस में थी. लावण्या की मौत के बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि छात्रा ने इस बात को कबूला है कि हॉस्टल में उसे लगातार डाटा जाता था और उससे हॉस्टल के सभी कमरो को साफ करने के लिए भी कहा जाता था, इतना ही नहीं छात्रा ने आरोप लगाया कि उसे लगातार ईसाई धर्म अपनाने के लिए भी मजबूर किया गया। इन सब घटनाओं के परेशान होकर छात्रा ने खुदकुशी करने के कोशिश की और इसके लिए उसने कीटनाशक को खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी थी, और इस वीडियो में लावण्या ने अपनी आपबीती सुनाई थी, कि कैसे उसे धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

Advertisement
Advertisement

आज जशपुर से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि तमिलनाडु में ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रताड़ित होने के कारण बेटी लावण्या के आत्महत्या ने पुनः मुझे झकझोर कर रख दिया है।मुझे इस बात को कहने में तनिक भी संकोच नहीं है कि ईसाई मिशनरी सेवा के बदले सौदा करती हैं और धर्मांतरण के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाती हैं।

Advertisement

इसका प्रतिकार ही उपचार है।जबतक हिन्दू समाज अपने आक्रोश को प्रदर्शित नहीं करेगा और सहिष्णु बना रहेगा तबतक ये विघटनकारी शक्तियां अपना कुचक्र चलाती रहेंगी।

Advertisement

अब वक्त आ गया है सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए अक्रात्मकता का।मेरे स्वर्गीय पिता ने बहुत सोंच समझकर घरवापसी कार्यक्रम शुरू किया था जिसे मैं आखिरी धर्मांतरित हिंदू की घरवापसी तक चलाता रहूंगा।

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे शिक्षण संस्थानों को चिह्नित कर बंद करवाना बहुत जरूरी है तथा इसमें शामिल लोगों पर हत्या का मामला दर्ज हो ताकि बेटी लावण्या को इंसाफ मिल सके।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button