जशपुर

VIDEO : छत्तीसगढ़ की सरहद पर बने बसे जसपुर में जारी है शीतलहर का कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 9 बजे तक सड़कों पर कोहरा और धुंध

(शशि कोन्हेर) : जशपुर – छत्तीसगढ़ और बिहार की सरहद पर बसा जशपुर अपनी सियासी गर्मी की तरह ही वहां पड़ने वाली ठंड की वजह से भी जाना जाता है। पूरे देश में ठंड की चादर पसारने का असर जसपुर पर भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश के सर्वाधिक ठंडे इलाकों में से एक, इस शहर में सुबह 10 बजे तक धुंध और कोहरे के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं शाम को 4 बजते ही शहर की सड़कों पर फिर से शीतलहर और कड़ाके की ठंड का कब्जा हो जाता है।

अपनी सियासी तासीर की तरह कड़कड़ाती ठंड के लिए मशहूर जशपुर में कोहरे के कारण सड़कों का क्या हाल रहता है..? इसे बताने के लिए हमारे एक साथी ऋषभ दुबे ने कुछ तस्वीरें व वीडियो जशपुर के सड़कों की भेजी है।‌ हम यहां उन्हें आपको दिखाने के लिए प्रस्तुत कर रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर आप खुद भी जान जाएंगे कि इस समय ठंड के चलते ठंड और शीतलहर के चलते छत्तीसगढ़ की सरहद पर बसे जशपुर का हाल क्या होगा..?

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button