देश

अदार पूनावाला के नाम सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से एक करोड़ की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

(शशि कोन्हेर) : देश की मशहूर वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के ठगी के शिकार होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कुछ अज्ञात लोगों ने कंपनी को एक करोड़ रुपए का चूना लगा दिया है। पुलिस ने ठगी की वारदात को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

अदार पूनावाला के नाम पर की ठगी
बताया जा रहा है कि एक करोड़ की इस पूरी ठगी को अंजाम देने के लिए अज्ञात आरोपित कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला के नाम का इस्तेमाल किया है। इस पूरी घटना के बारे में उस वक्त जानकारी हुई जब कंपनी के एक निदेशक सतीश देशपांडे 1.1 करोड़ की भारी भरकम रकम हस्तांतरित की। आधिकारिक बयानों के मुताबिक ठगों ने अदार पूनावाला के नाम पर कंपनी के निदेशक सतीश देशपांडे को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा। जिसमें उन्होंने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा गया।

Advertisement
Advertisement

व्हाट्सएप मैसेज के जरिए कही रुपए ट्रांसफर करने की बात
पूनावाला के नाम पर ठगों द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज पर विश्वास करते हुए कंपनी के फाइनेंस विभाग ने 1,01, 01,554 करोड़ रुपये अलग अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। पैसों को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को एहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हुए हैं।

Advertisement

ठगी की आशंका होने के बाद पुलिस में दर्ज कराया मामला
पैसे ट्रांसफर करने के कंपनी को एहसास हुआ कि अदार पूनावाला कभी भी ऐसे वित्तिय लेन देन के लिए फाइनेंस विभाग को मैसेज नहीं भेजते हैं। जिसके बाद आनन-फानन में पूरा मामला पुलिस में दर्ज कराया गया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 419, 420,34 और आईटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर, मामले की जांच शुरू कर दी है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विवादित लेनदेन 7 और 8 सितंबर को किए गए थे। मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button