बिलासपुर

राष्ट्रीय एकता दिवस पर, सीआरपीएफ भरनी में हुआ भव्य आयोजन….

Advertisement

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भरनी में जवानों के द्वारा रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस सम्बंध में सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक बलराम बेहरा ने बताया कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का 146 वां जन्म दिवस है।सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ने जो देश के लिए योगदान दिया। उसे कभी भी भुला नहीं जा सकता। उनके जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर अधिकारियों ने जवानों को शपथ दिलाते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व के बारे में बताया । इस दौरान परेड का भी आयोजन हुआ।

Advertisement
Advertisement

देश की एकता अखंडता को बनाए रखने का सीआरपीएफ ने लिया शपथ : सीआरपीएफ कैम्प भरनी में भारत सरकार एवं गृह मंत्रालय महानिदेशालय सीआरपीएफ के निर्देश पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक बलराम बेहरा ने किया। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कैंप में शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट कमांडेंट रामविलास गुप्ता, उपकमांडेन्ट कृपा राम कंवर,उपकमांडेन्ट रितेश कुमार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा देश की एकता अखंडता के लिए किए गए कार्यो से जवानों को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ कैंप में पदस्थापित जवानों ने सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक बलराम बेहरा,कमांडेंट रामविलास गुप्ता, उपकमांडेन्ट कृपा राम कंवर,उपकमांडेन्ट रितेश कुमार की उपस्थिति में देश की एकता अखंडता को बनाए रखने का शपथ लिया। इस दौरान जवानों ने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना अहम योगदान निभाने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर सीआरपीएफ के पदाधिकारी और जवान मौजूद थे।

Advertisement

National Unity Day 2021: 31 अक्टूबर को भारत के पहले उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. हर साल इस दिन को नेशनल यूनिटी डे या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती है. दरअसल, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 560 रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई थी. राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के किए प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है.

Advertisement

राष्ट्रीय एकता की दिशा में उनके प्रयासों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को ‘भारत के लौह पुरुष’ के रूप में संदर्भित किया है. वल्लभ भाई पटेल के योगदान का सम्मान करने के लिए हर साल 31 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने 2014 में 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था.


बाईट – बलराम बेहरा (पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ)

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button