छत्तीसगढ़

अज्ञात वाहन ने, बाईक सवारों को मारी ठोकर, 3 की मौत….

(शशि कोन्हेर) : रायगढ़ : हादसे का डगर कहे जाने वाले खरसिया-सक्ति नेशनल हाईवे 49 में फिर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीनों के घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दो सगे भाई रूपसिंह अगरिया (18 साल) व रूपनारायण अगरिया (14 साल) पिता अगहन सिंह दोनों सगे भाई अपने दोस्त भुवनेश्वर राठिया, पिता – मयाराम राठिया (16 साल) निवासी ग्राम बाँधापाली, थाना करतला जिला कोरबा तीनों एक साथ सिद्धेश्वरनाथ भोलेनाथ के दर्शन करने बरगढ़ मंदिर आए थे। भोलेनाथ का दर्शन करने के बाद तीनों घर जाने के लिये जब  मोटरसाइकिल में सवार होकर बरगढ़ मंदिर से पलगड़ा की ओर निकले। मंदिर से करीब 400 मीटर की दूरी पर जब तीनों पहुंचे ही थे कि अचानक एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने तीनों बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, तो वहीं तीनों बाइक सवार लहूलुहान होकर सड़क पर तड़पने लगे और चंद मिनटों में उनकी सांसो ली लड़ियां टूट गयी। हॉस्पिटल ले जाने का भी अवसर नहीं मिला।

इधर ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल खरसिया भेज घटना की जांच में जुटी हुई है। घटनाकारित वाहन चालक घटना को अंजाम देने के बाद वाहन समेत फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
कोरबा जिले के थाना करतला अंतर्गत गांव बांधापाली के निवासी दो सगे भाई एवं उनका दोस्त बरगढ़ मंदिर में भोलेनाथ का दर्शन कर वापस लौट रहे थे। मंदिर और पलगड़ा घाटी के बीच किसी अज्ञात वाहन ने बाइक समेत तीनों को कुचल दिया, जहां मौके पर तीनो की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई है और फरार अज्ञात वाहन व चालक की तलाश कर रही है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button