बिलासपुर

बिलासपुर ही नहीं पूरे छग की रेलयात्री सुविधाओं के साथ भद्दा मजाक : सांसद अरुण साव के निवास पर धरना एवं 2 सितंबर को… विजय केसरवानी

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – देश में रेल मंत्रालय एवं बिलासपुर रेलवे जोन की जनविरोधी नितियां लगातार जारी है जो अब पूरी तरह से तानाशाही का रूप ले चुकी है । रेल मंत्रालय एवं रेल्वे जोन के द्वारा रेल यात्रियों के सुविधाओ की अनदेखी करते हुएं पहले से ही कई यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है वहीं एक बार फिर अपनी जनविरोधी नीतियों का प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ में चलने वाले 68 ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है । ट्रेनों के संचालन बंद होने से आम नागरिकों को भारी असुविधाओ का सामना करना पड़ रहा है जिससे जिलेकी जनता में भारी जनाक्रोश है ।

Advertisement
Advertisement


केंद्र सरकार के आधीन रेल मंत्रालय एवं बिलासपुर जोन के इस तानाशाही पूर्ण रवैए के विरोध स्वरूप बिलासपुर के सांसद अरुण साव के निवास का घेराव एवं धरना प्रदशर्न 2 सितांबत को कर कड़ा विरोध करने का निर्णय लिया जिला कांग्रेस कमेटी ने लिया है

Advertisement


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के द्वारा 15 अगस्त 2022 को मालगाड़ियों के 296 वैगन, 6 इंजन और रैक जोड़कर 3.50 किलोमीटर लंबी 25962 टन वजनी मालगाड़ी चलाकर कोयला लदान का कीर्तिमान गढ़ा जिसका नाम सुपर वासुकी रखा गया।

Advertisement


जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोयला लदान के इस कीर्तिमान पर केन्द्रीय रेलमंत्री और बिलासपुर के सांसद को आड़े हाथो लेते हुए कहा है कि जहां एक ओर कोयला लदान का कीर्तिमान गढ़ा जा रहा है तो दूसरी तरफ यात्रियों के लिए सुविधाओं की कटौती हो रही है। रेलवे ने 6 मालगाड़ियों को जोड़कर चलाने का प्रयोग तो किया लेकिन यह राजनांदगांव में फेल हो गई तब अलग-अलग ट्रेन बनाकर नागपुर के लिए रवाना किया गया।


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि बिलासपुर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और इससे लगी सीमाओं पर भी यात्री ट्रेनों को रद्द कर जनता को परेशान किया जा रहा है। बिलासपुर जिले से चलने वाली यात्री ट्रेनों को कोरोना संक्रमण काल के दौरान बंद किया गया लेकिन इसके बाद इन ट्रेनों को पूरी रह से चालू नहीं किया जा रहा है। कोई न कोई कारण बताकर यात्री सुविधाओं को कम किया जा रहा है जबकि मालगाड़ियों को पार कराने के लिए यात्री गाड़ियों को आउटर पर रोककर परेशानी बढ़ाई जा रही है। बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के यात्रियों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सवाल किया है कि जब रेल मंत्री और उनका मंत्रालय तथा रेलवे जोन के शीर्ष अधिकारी लगातार मेन्टेनेंस की बात करते है तब ऐसे में रेल हादसे क्यों हो रहे हैं? यात्री सुविधाओं में कमी की जा कर कोयला संकट की बात कहते हुए कोयला की ढुलाई दर ढुलाई कर आखिर कौन सा रहस्य रेल मंत्री छुपाना चाहते हैं? कहीं कोयला ढुलाई के नाम पर घोटाला रचने का खेल तो नहीं खेला जा रहा या फिर जनता के साथ रेलवे और उनका मंत्रालय बार-बार छल करने पर तत्पर है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button