अंतरराष्ट्रीय

नवाज शरीफ का खत्म होगा ‘वनवास’, इस दिन लौट रहे पाकिस्तान; छोटे भाई के बयान से गरमाई सियासत

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को लंदन से देश लौटेंगे। इस तरह ब्रिटेन में उनका 4 साल से अधिक का स्वनिर्वासन समाप्त हो जाएगा। बताया जा रहा है कि आगामी चुनावों में पार्टी के राजनीतिक अभियान का नेतृत्व करने के लिए वह पाकिस्तान लौट रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

नवाज के छोटे भाई व पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कहा, ‘नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पाकिस्तान आ रहे हैं।’ मालूम हो कि शहबाज इस समय खुद लंदन में हैं।

Advertisement

73 वर्षीय नवाज शरीफ नवंबर 2019 से लंदन में स्वनिर्वासन में रह रहे हैं। उन्हें 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था। वह अल अजीजिया मिल्स मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में 7 साल की कैद की सजा काट रहे थे।

Advertisement

लेकिन 2019 में ‘मेडिकल आधार’ पर उन्हें लंदन जाने की अनुमति दी गई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि नवाज शरीफ ने पहले कहा था कि उन्हें मौजूदा आर्थिक संकट के बीच अपने वोट बैंक और समर्थकों से जुड़ने के लिए वापस लौटना होगा।

नवाज के लौटने पर भव्य स्वागत की तैयारी
लंदन में नवाज शरीफ की अध्यक्षता में पीएमएल-एन के शीर्ष नेतृत्व की बैठक हुई। इसके बाद शहबाज ने एक बयान में कहा कि स्वदेश लौटने पर पार्टी संस्थापक का भव्य स्वागत किया जाएगा।

71 वर्षीय शहबाज शरीफ ने पहले कहा था कि अगर पार्टी आम चुनाव में सत्ता में लौटती है तो नवाज ही अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। बीते अगस्त में शहबाज ने कहा था कि उनके बड़े भाई सितंबर में पाकिस्तान लौटेंगे। वह अपने लंबित अदालती मामलों का सामना करने और आम चुनाव के लिए पार्टी के अभियान का नेतृत्व करने के लिए आ रहे हैं।

सितंबर में लौटने का प्लान टालना पड़ा
हालांकि, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने नई जनगणना के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का नए सिरे से परिसीमन करने का निर्णय लिया। इससे आम चुनाव में देरी हुई, जो 9 अगस्त से 90 दिनों की संवैधानिक अवधि के भीतर होने थे।

रिपोर्ट के अनुसार, इन परिस्थितियों में तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की वापसी अक्टूबर के मध्य तक टल गई। कहा गया कि यह ईसीपी की घोषणा के कारण नहीं हुआ, बल्कि पार्टी के वफादारों की सलाह पर यह फैसला हुआ। दलील दी गई कि सितंबर बड़े पैमाने पर राजनीतिक सभाओं के लिए सही नहीं रहेगा। इस दौरान बहुत गर्मी होगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button