देश

इस दिन जेल से बाहर आएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, अच्छे आचरण के चलते जल्दी रिहाई

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को 1 अप्रैल को पटियाला सेंट्रल जेल से रिहा किया जाएगा। उनके अच्छे आचरण के लिए जेल विभाग समय से पहले रिहा कर देगा। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से रोड रेज मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से सिद्धू पिछले साल 20 मई से जेल में हैं।

Advertisement
Advertisement

अपने अच्छे आचरण के लिए सिद्धू को शीर्ष अदालत द्वारा दी गई एक साल की सजा में 45 दिन की छूट मिलेगी। जेल से उनकी निर्धारित रिहाई 16 मई को थी। एक जेल अधिकारी ने कहा, “पंजाब जेल नियमों के अनुसार, जेल में बंद दोषी उसके अच्छे आचरण के लिए उसे हर महीने 5 दिन की छूट मिलती है। इस तरह सिद्धू 45 दिनों की छूट के हकदार हैं, जो उनकी जल्द रिहाई का मार्ग प्रशस्त करता है। इस प्रकार वह 1 अप्रैल को रिहाई के लिए पात्र होंगे।”

Advertisement

जेल अधिकारी ने कहा कि हर जेल का यह कर्तव्य है कि जेल में बिताए गए कैदी के अच्छे आचरण की वजह से उसकी सजा में से हर महीने पांच दिन की कटौती की जाए, जब तक कि वह किसी जघन्य अपराध में दोषी नहीं ठहराया जाता है। जेल अधिकारी पंजाब जेल नियमों का पालन करने के लिए बाध्य हैं, और ऐसा कोई प्राधिकरण नहीं है जो एक अच्छे व्यवहार वाले दोषी को इस तरह की राहत देने से इनकार कर सकता है।

Advertisement

सजा के दौरान ना पैरोल ली और न एक भी छुट्टी
सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई 2022 को सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई थी। 20 मई को सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था। सिद्धू का एक वर्ष 19 मई, 2023 को पूरा हो रहा है। सजा माफ करना संबंधित जेल सुपरिटेंडेंट का भी अधिकार होता है।

वो अच्छे आचरण वाले कैदी को सजा में एक माह की रियायत दे सकता है। सिद्धू ने एक साल में न कोई पैरोल ली और न ही कोई छुट्टी। 40 दिन की रियायत का लाभ उन्हें नियमानुसार मिल सकता है। इसके चलते सिद्धू की रिहाई 9 अप्रैल के आसपास हो सकती है।

जेल में क्लर्क के रूप में काम कर रहे सिद्धू
पंजाब सरकार बैसाखी पर्व पर कैदियों की रिहाई की सूची बना रही है, जिसमें 26 जनवरी को रिहा करने के लिए बनी प्रस्तावित सूची में शामिल अधिकतर कैदियों के नाम शामिल हैं। सिद्धू पटियाला जेल में क्लर्क के रूप में काम कर रहे हैं और इस दौरान उनका आचरण भी अच्छा रहा है।

पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को है ब्रेस्ट कैंसर
पिछले सप्ताह नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने दावा किया था कि सिद्धू की रिहाई एक अप्रैल को हो सकती है। नवजोत कौर सिद्धू ने अपने पति को मुखातिब हो ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर स्टेज-2 है। उन्होंने लिखा था कि हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना बेहद कष्टदायक है।

हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं। बार-बार आपको न्याय से वंचित देखकर आपका इंतजार कर रही हूं। सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन परीक्षा बार-बार होती है। कलयुग। माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि खतरनाक कैंसर स्टेज 2 पर है। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button