देश

ऐसा नाम क्यों रखा है….. INDIA गठबंधन के दलों को हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस, सुनवाई को तैयार

Advertisement


(शशि कोन्हेफ़) : लोकसभा चुनाव से पहले 26 विपक्षी दलों के गठबंधन ने जो अपना नाम रखा है, उसका संक्षिप्त रूप INDIA कहलाता है। इसके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है, जिस पर अदालत ने विपक्षी दलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डिवेलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस, जिसका शॉर्ट फॉर्म INDIA कहा जा रहा है। गिरीश भारद्वाज की अर्जी पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस संजीव नरूला की बेंच ने कहा कि यह मामला सुनवाई करने के योग्य है। इसके साथ ही बेंच ने विपक्षी दलों को नोटिस जारी कर नाम रखने को लेकर जवाब मांगा है।

Advertisement
Advertisement

याची गिरीश भारद्वाज ने कहा कि विपक्ष ने देश के नाम पर ही अपने गठबंधन का नामकरण कर दिया है। यह देश के नाम पर अगले लोकसभा चुनाव से पहले बेजा फायदा लेने की कोशिश है। इस पर बेंच ने कहा कि यह केस सुनवाई करने योग्य है। हालांकि इसकी अगली सुनवाई अक्टूबर में किए जाने का फैसला लिया गया है। याचिकाकर्ता ने कहा कि 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बहुत चालाकी के साथ इस नाम की पेशकश की थी। इसके जरिए यह दिखाने की कोशिश है कि प्रधानमंत्री और सत्ताधारी दल देश से टकरा रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा होगी। इससे यह संदेश जाएगा कि चुनाव में एक गठबंधन का मुकाबला दूसरे अलायंस से नहीं बल्कि देश से हो रहा है। इसलिए इस नाम पर पाबंदी लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह देश के नाम पर विपक्षी दल फायदा उठाना चाहते हैं। यही नहीं याची गिरीश भारद्वाज ने कहा कि INDIA गठबंधन की ओर से राष्ट्रीय ध्वन का भी इस्तेमाल अपने अलायंस के लोगो के तौर पर किया जा रहा है। याची ने अदालत को बताया कि उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग का भी रुख किया है। भारद्वाज ने कहा कि अब तक इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से कोई ऐक्शन नहीं लिया गया है। ऐसे में हमारे पास अदालत का रुख करने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा था।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button