छत्तीसगढ़

3 सूत्रीय मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
छ.ग. नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ सरगुजा ने सौंपा ज्ञापन

Advertisement

(रामप्रसाद गुप्ता) : एमसीबी। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के सरगुजा संभाग अध्यक्ष सौरभ यादव ने सरगुजा जिला प्रवास के दौरान अम्बिकापुर में अध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल (श्रम विभाग) छत्तीसगढ़ शासन (केबिनेट मंत्री दर्जा) सफी अहमद एवं अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समीक्षा समिति (केबिनेट मंत्री दर्जा) तथा डॉ.अजय तिर्की, महापौर, नगर पालिक निगम अम्बिकापुर से सौजन्य मुलाकात कर 3 सूत्रीय मांग प्लेसमेंट/ठेका प्रथा को समाप्त कर प्लेसमेंट कर्मचारियों को नगरीय निकायों में समायोजन करने, नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित करने तथा नियमितीकरण तक 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान एवं किसी भी प्लेसमेंट कर्मी को सेवा से पृथक न किये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

Advertisement
Advertisement


विदित हो कि छत्तीसगढ़ में 14 नगर पालिक निगम 43 नगर पालिका परिषद् और 113 नगर पंचायतों सहित कुल 170 नगरीय निकायों में कार्यरत समस्त प्लेसमेंट कर्मचारियों का संगठन है एवं अपने सदस्यों के हितार्थ 3 सूत्रीय मांग को विगत वर्षों से निरतंर संघर्षरत हैं जिसके लिये क्रमशः राजधानी रायपुर में एक दिवसीय दिनाँक 27 नवंबर 2022 तथा 06 फरवरी 2023 व दिनाँक 10 अप्रैल से 12 अप्रैल 2023 तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर शासन से अपनी मांगों को लेकर अवगत कराया गया था साथ ही मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया था।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सरगुजा संभाग महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष यासमीन खातून, उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, सुशील भारती, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, सरगुजा जिला अध्यक्ष शैलेष अपगडे, आशीष सिन्हा, सूरजपुर जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, भटगांव निकाय अध्यक्ष गौतम कुमार सहित महासंघ के पदाधिकारी व कर्मचारी सदस्यगण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button