अम्बिकापुर

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक सम्पन्न


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) – जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजपुरीकला के आश्रित ग्राम धनपुरी पारा स्थित हाई स्कूल में 6 दिसंबर को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में समिति के पदेन सचिव विनोद सिंह, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना पांडेय सांसद प्रतिनिधि श्रीमती देहुत सिंह सुरेंद्र सिंह गुरू प्रसाद एवं शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे । शाला परिवार ने समिति पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बाद इसके बैठक कार्यवाही आरंभ हुई। प्रभारी प्राचार्य कैलाश गुप्ता ने आय व्यय के अलावा ऐजेन्डा वार विद्यालय से सम्बंधित जानकारी दी। छात्र छात्राओं के राज्य स्तरीय टेस्ट परिक्षा, अभिभावक मिटिग की अनिवार्यता, स्कूल में पुस्तकालय एवं प्रयोग शाला के गतिविधियां नियमित उपयोग तथा पी एफ एम एस मद में प्राप्त राशि का शाला विकास कार्य में 3 वर्षों के लिए कार्ययोजना बनाकर व्यय पर चर्चा हुई एवं स्कूल भवन के रंगरोगन छोटी मोटी मरम्मत कार्य, स्टेशनरी, स्वच्छता आदि पर राशि खर्च किये जाने आपसी रायशुमारी के बाद सहमति बनाई गई । बैंक ऑफ बड़ौदा से पी एफ एम एस मद के राशि आहरण छात्र छात्राओं को मिलने वाली छात्र वृत्ति , निःशुल्क पुस्तक के बारिकियों को प्रभारी प्राचार्य ने बताया। इसके अलावा लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा मद के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। साथ ही आपदा प्रबंधन जैसे भूकंप आगजनी आवागमन सड़क सुरक्षा की जानकारी छात्र छात्राओं को देने के बारे में तफ्शील से बताया गया साथ ही भवन में बीजली व्यवस्था सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को मिले सायकल को रखने सायकल स्टेंड शेड निर्माण कराये जाने प्रचार्या ने बात रखी।
समिति अध्यक्ष विनोद सिंह ने बीजली एवं सायंकाल स्टेंड शेड‌‌‌ निर्माण चबूतरा निर्माण को यथा शीघ्र पूरा कराने आश्वासन दिया गया। आयोजित बैठक में अन्य दूसरे बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई। इस दौरान शिक्षिका श्रीमती नील कुसुम मिंज श्रीमती आभा पांडे श्रीमती मीना शुक्ला श्रीमती रंजना सिंह शिक्षक सुनील कुमार तिवारी बी आर आन्इंड तथा समस्त स्कूल कर्मचारी उपस्थित रहे। स्कूली छात्र छात्राओं ने शाला में लिपिक, भृत्य, कम्प्यूटर आपरेटर रिक्तियों के कारण होने वाले दिक्कतों के बारे में बताया गया ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button