बिलासपुर

मेयर रामशरण और सभापति नजीरूद्दीन ने जरहाभाठा के नागरिकों को दी, साढ़े तीन करोड़ की सौगात


(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बरसात का अगला सीजन आने के पहले ही जरहाभाठा एरिया के नागरिकों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी। यहां मंदिर चौक से इंदु चौक होते हुए राजीव गांधी चौक तक बड़े नाले का निर्माण किया जाएगा। सड़क की दोनों ओर नागरिकों के चलने के लिए फुटपाथ होगा। महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने मंगलवार को दोनों निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

Advertisement


बरसात के सीजन में वार्ड क्रमांक 22 व 23 में पानी भरने की समस्या रहती है, जिससे हर नागरिक परेशान रहते हैं। यह एरिया स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल है। अलबत्ता, नागरिकों को सहूलियत देने और शहर को स्मार्ट बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट बनाए गए हैं। इसमें बड़ा नाला व फुटपाथ भी शामिल हैं। दोनों निर्माण की लागत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए है। निर्माण पूरा होने के बाद नागरिकों को बड़ी सहूलियत होगी। दरअसल, नाला का चौड़ीकरण होने के बाद बरसाती पानी तेज धार के साथ आगे निकल जाएगा। दूसरी ओर सड़क की दोनों तरफ फुटपाथ होने से नागरिकों को पैदल चलने के लिए अलग से जगह मिल जाएगी। वहीं, मॉर्निंग वॉक में जाने वाले नागरिक भी इसका उपयोग कर सकेंगे। भूमिपूजन अवसर पर एमआईसी सदस्य सीताराम जायसवाल, राजेश शुक्ला, वार्ड निवासी श्ोख अयुब, इमरान खान, सुलेमान, राकेश गुलाल, यतीश लाल, पप्पु जायसवाल, सतीश यादव, प्रभारी कार्यपालन अभियंता गोपाल ठाकुर, सहायक अभियंता फरीद कुरैशी, ठेकेदार राहुल ताम्रकार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement


नागरिकों की भलाई होगी: यादव
इस अवसर पर महापौर श्री यादव ने कहा कि नगर निगम नागरिकों को सहूलियत देने के लिए काम करता है। जरहाभाठा एरिया में बरसाती पानी के भरने की शिकायतें रहती हैं, जिसे दूर करने के लिए इस नाले को प्रोजेक्ट में शामिल किया गया। उन्होंने नागरिकों से कहा कि कोई निर्माण होता है तो थोड़ी परेशानी जरूर होती है। इसलिए थोड़ा सब्र रख्ोंगे, क्योंकि इस सुविधा का लाभ आप लोगों को ही मिलेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button