बिलासपुर

भक्त कंवर राम गेट का पुनर्निर्माण के लिए महापौर ने किया भूमिपूजन…..


(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – सिंधी कॉलोनी स्थित भक्त कवर राम प्रवेश द्वार विगत कुछ माह पूर्व रात्रि के समय एक हाईवा ने क्षतिग्रस्त कर दिया था जिससे पूरा गेट टूट गया था.पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, सभी वार्ड पंचायत, सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर महापौर राम शरण यादव के साथ नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर नए गेट निर्माण की मांग की गई थी, पूरे कार्य को कराने के लिए वार्ड के पार्षद विजय यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई।


इस परिपेक्ष में आज 13 फरवरी को बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ,सभापति शेख नसरुद्दीन व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी.एन.बजाज, संरक्षक प्रकाश गवलानी, डी.डी.अहूजा ,सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी, भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी, नगर अध्यक्ष कंचन मलघानी, भक्त कंवरराम नगर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हरीश भगवानी ,धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख भाई साहब मूलचंद नारवानी, पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी चंद्रपाल मोटवानी, भारतीय सिंधु सभा के जगदीश जज्ञासी, सिंधु सेवा समिति के बृजलाल भोजवानी, जन जागरण समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी, संत कंवर राम सेवा समिति के रमेश मेहरचंदानी, महेश दुहलानी, प्रताप आईलानी के अलावा विनोद मेंघानी, बंसीलाल पंजवानी, वार्ड पार्षद विजय यादव, एल्डरमैन श्याम लाल चंदानी, हेमराज मोटवानी, मोतीलाल थावरानी, हुंदराज जेसवानी, हुंदराज मोटवानी, जवाहर सचदेव, विनोद बजाज, प्रकाश बहरानी, महेश हिंदूजा, कमलेश मतलानी, नंदलाल बजाज एवं समाज से अनेक लोगों ने संयुक्त रूप से विधि विधान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल, संत भक्त कंवर राम साहेब जी के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई, तत्पश्चात नारियल फोड़कर गैती से खुदाई करके भूमि पूजन किया गया.इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ ,शाल ,श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया.कार्यक्रम का संचालन रमेश लालवानी तथा आभार पार्षद विजय यादव ने किया.इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंचायतों के अध्यक्ष, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी गण उपस्थित थे जिनमें प्रमुख हैं गोपी ठारवानी, उमेश भावनानी, विजय गोविंद दुसेजा, सुरेश सिदारा, अजय टहल्यानी, नानक खटूजा, शत्रुघ्न जेसवानी, मोहनलाल चंदवानी, के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित .थे आज के इस भूमि पूजन पर हर्ष व्यक्त कर आशा व्यक्त की कि भक्त कंवर राम साहिब जी के जन्मोत्सव के पूर्व यह द्वार बनकर तैयार हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button