बिलासपुर

कॉम्प्लेक्स संचालक कर रहा नाले की जमीन पर अवैध कब्जा….

बिलासपुर – सकरी – उसलापुर की सीमा में विनायक प्लाजा कमर्शियल काम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन कई मर्तबा तहसील और निगम ने नाला पाटने के नाम पर ऑनर को नोटिस जारी किया, जिसका अब तक समाधान नही निकला है।

उसलापुर सकरी सीमा में गोकने नाला से लग कर व्यवसायिक काम्प्लेक्स बन रहा है। विनायक प्लाजा काम्प्लेक्स के प्रोपराइटर अमित शर्मा द्वारा पहले भी नाले की चौड़ाई कम करने का प्रयास किया गया था। जिसकी खबर चलने के बाद कार्य को रोक दिया गया था, तत्कालीन सकरी तहसीलदार ने मामले मे संज्ञान लेते हुए पटवारियों की टीम बनाकर नाले की चौड़ाई का सीमांकन करने का आदेश जारी किया था, टीम ने मौके मे जाकर जाँच ओर सीमांकन किया पर मामला ठन्डे बास्ते मे चला गया,क्योंकि संचालक नें अपने आप को बचाने ख़र्च किया। नतीजा यह रहा की एक साल से नाले के किनारे की दीवार आधी अधूरी पड़ी हुई है,और काम्प्लेक्स बन का तैयार होने के कगार में है, तहसीलदार और पटवारी बदलते रहे,जो अधिकारी आये निर्माणकर्ता को नोटिस मिलता रहा, ओर नोटिस का खेल चलता रहा । निगम भी नाले की इस समस्या का समाधान अब तक नही कर पाया, वही निर्माणकर्ता अमित शर्मा का कहना है कि उनके पास निर्माण सम्बंधित सभी दस्तावेज है. नाले मे हुए अवैध निर्माण पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग द्वारा विनायक कमर्शियल प्लाजा का ले-आउट पास किया गया है। यहां दुकानों की खरीदी भी शुरू कर दी गई है, अब देखना होगा कि नाले की दीवार की समस्या अधिकारी कब तक दूर कर पाते है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button