बिलासपुर

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर आगाज़ ने किया मैराथन का आयोजन…..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : आगाज सोशल यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज 01 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 21वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आगाज ए जश्न मैराथन कार्यक्रम का आयोजन सी एम डी महाविद्यालय के ग्राउंड में रखा गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर रामशरण यादव तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में बिलासपुर आई जी रतन लाल डांगी मौजूद रहे। आयोजन की अध्यक्षता योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंग ने की। वही,विशिष्ट अतिथि क्रेडैई ग्रुप के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्तिथि में मैराथन कार्यक्रम का आगाज़ किया गया ।

Advertisement
Advertisement

मैराथन प्रतियोगिता में जीतने वाले सभी प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार दिये गये। आगाज़ सोशल यूथ वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख खालिद खान, अध्यक्ष शाहरुख अली ने छत्तीसगढ़ स्तरीय “आग़ाज़ ए जश्न-मैराथन प्रतियोगिता” हेतु प्रतिभागियों को तीन अलग अलग वर्गों में बांटा। जिसमे युवा , बच्चे एवं सीनियर सिटीजन वर्ग के लोग शामिल थे ।
वर्गों के हिसाब से इन्हें अलग अलग पुरस्कार भी प्रदान किये गये ।

Advertisement

आग़ाज़ सोशल यूथ वेलफेयर के द्वारा प्रथम आने वाले विजेता को चांदी का सिक्का प्रदान किया गया।,और साथ ही दूसरे और तीसरे स्थान में आने वालों को भी शील्ड के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Advertisement

आगाज सोशल यूथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित मैराथन पूर्ण रूप से निःशुल्क था। मंच संचालन, संस्कृति एवम सुभाषीश मोइत्रा के द्वारा किया गया और आग़ाज़ सोशल यूथ वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख खालिद खान ,अध्यक्ष शाहरुख अली के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मिर्ज़ा आज़म बेग , मोहम्मद नजीम सिद्दीकी ,तृप्ति मजूमदार,सुनीता साकेत ,रमीज़ अली, स्वधा चंद्राकर ,सैय्यद उमर अली ,वीर चंद्राकर ,फैजान खान अब्दुल खालिद, अश्विन विश्वकर्मा , सक्षम, संध्या चंद्र सेन,संदीप साकेत ,मोहसिन , आदि ने इसमें सहयोग दिया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button