महासमुंद

महासमुंद पुलिस की गाँजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, 03 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 57 किलो गांजा जब्त…..

Advertisement

(प्रदीप भोई) : महासमुंद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों व गांजा आदि के परिवहन  विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 18.08.2022 को पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री भोजराम पटेल (IPS) को मुखबीर से सूचना मिली की अवैध मादक पदार्थ का एक बड़ा खेप महासमुन्द होते हुए उत्तर प्रदेश व दिल्ली की ओर जाने वाला है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सूचना पर महासमुंद जिले के सरहदी क्षेत्रों के थाना/चौकी प्रभारियों को अलर्ट रहने व संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने हेतु निर्देेशित किया था। थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मुखबीर लगाकर संदिग्ध वाहनो पर नजर रखी हुई थी कि मुखबीर से सूचना मिला कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा एक कार मे खरियार रोड़ से होते हुए महासमुंद की ओर जा रही है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा थाना सिटी कोतवाली व सायबर सेल महासमुन्द को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी। कि ग्राम लभराखुर्द नध्या इंफोटेक च्वाईस सेंटर महासमुन्द के पास NH 353 रोड संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था तभी खरियाररोड उडिसा की तरफ से एक संफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 04 NK 9095 आ रही थी जिसमे 02 व्यक्ति सवार थे जिसको रोककर पुछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम जगन्नाथ पटेल पिता बुडु पटेल उम्र 28 वर्ष सा. रेलवे स्टेशन चुनाभट्टी के पास रायपुर तथा चालक के बगल सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम ईशु दास पिता बिश्वासी दास उम्र 42 वर्ष सा चिंदामुडा थाना सिंदेकेला जिला बलांगीर ओडिसा का होना बताये। उक्त वाहन की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की में 02 प्लास्टिक बोरी में गांजा जैसे पदार्थ का गंध आ रहा था एवं वाहन में बैठे व्यक्तियों का हरकत संदिग्ध लगने से गांजा के गंध के बारे में पूछताछ करने पर उक्त बोरी में गांजा रखना बताये। जिसे निकाल चेक करने पर 02 प्लास्टिक बोरी में 18-18 नग बड़े पीले रंग के प्लास्टिक झिल्ली में पैक किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल जुमला 36 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 36 किलो. गांजा एवं नगदी रकम 10,000 रूपये, 03 नग मोबाईल को वाहन सहित जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और दिल्ली, उत्तर प्रदेश ले जाना बताये।
(02) इसी प्रकार थाना कोतवाली में ही दिनांक 18.08.2022 को जिसे के.के. ढाबा फिगेंश्वर मोड के पास मुखबीर सूचना पर वाहन चेकिंग दौरान खरियाररोड उडिसा की तरफ से एक वाहन स्लेटी रंग बोलेरो क्रमांक OD 03 K 6122  कार में बैठे व्यक्ति पुलिस की टीम को खडे देख 02 व्यक्ति कार को दूर में खडी कर जंगल की तरफ भागने लगे जिसे एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया । जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम तपन सिंह पिता आश्रीत सिंह उम्र 51 वर्ष साकिन लोहारपाली राजाखरियार जिला नुआपाडा ओडिशा का निवासी बताया। संदिग्ध पाएं जाने पर वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर जीप के पीछे सीट में 01 प्लास्टिक बोरी में 21 नग बड़े पीले रंग के प्लास्टिक झिल्ली में पैक किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल जुमला 21 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर 21 किलो. गांजा तथा नगदी रकम 130 रूपये , 01 मोबाईल को वाहन सहित जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और उत्तर प्रदेश ले जाना बताये। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध अपराध क्रमांक 358/22 धारा 20बी एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना सिटी कोतवाली में कार्यवाही किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में लगातार  अवैध गांजा परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement
Advertisement

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्रीमान भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुन्द सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सिध्देश्वर प्रताप सिंह, सायबर सेल प्रभारी उनि0 संजय सिंह राजपूत, उनि योगेश सोनी, उनि कपिश्वर पुष्पकार सउनि. ललित चन्द्रा, प्रवीण शुक्ला आर. शुभम पाण्डेय, रवि यादव, अजय जांगडे, सौरभ तोमर, अभिषेक राजपूत, लाला राम कुर्रे एवं थाना सिटी कोतवाली व सायबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।

Advertisement

दो प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी –
01. तपन सिंह पिता आश्रीत सिंह उम्र 51 वर्ष साकिन लोहारपाली राजाखरियार जिला नुआपाडा ओडिशा ।
02  जगन्नाथ पटेल पिता बुडु पटेल उम्र 28 वर्ष सा. रेलवे स्टेशन चुनाभट्टी के पास रायपुर।
03. ईशु दास पिता बिश्वासी दास उम्र 42 वर्ष सा चिंदामुडा थाना सिंदेकेला जिला बलांगीर ओडिसा

Advertisement

दो प्रकरण में जप्त मशरूका –
01. एक स्लेटी रंक बोलेरो क्रमांक OD 03 K 6122  कीमती 4,00,000 रूपये।
02 एक स्लेटी रंक बोलेरो क्रमांक CG 04 NK 9095 कीमती 4,00,000 रूपये।
03. दोनो प्रकरण में कुल 57 किलो. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 11,40,000 रूपये।
04. 04 नग मोबाईल।
05. नगदी रकम 10,130 रूपयें।

कुल कीमती 19,50,130 रूपयं (उन्नीस लाख पचास हजार एक सौ तीस रूपये) रूपये

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button