देश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा..बीजेपी में अगर दम है तो, कश्मीर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करे

(शशि कोन्हेर) : उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज इलाज के  6 महीने बाद मैंने मुंबई से बाहर कदम रखा है, आज जहां भी नजर जा रही है वहाँ तक शिवसैनिक ही नजर आ रहा है उन्होंने कहा कि खटमलों के लिए हमें सैनिको की ताकत इस्तेमाल नहीं करना है।

Advertisement

आज मैं संभाजी नगर पर ही बात करूँगा-संभाजी नगर मे पहले 10 दिन मे पानी आता था, लेकिन आज परिस्थिति अलग हो गई है, संभाजी नगर मे अब हर नागरिक को पानी पहुंच रहा है।

Advertisement
Advertisement

उद्धव ने कहा कि मैं 6 महीनों के बाद मुम्बई के बाहर आया हूँ सर्जरी के बाद और बालासाहेब के चहेते शहर संभाजीनगर में आया हूँ। 1988 में जब संभाजीनगर की महानगरपालिका जीती थी तब बालासाहेब ने यहाँ सभा ली थी इतने वर्षों बाद भी वही भीड़ और जोश आज भी कायम है। चुनाव आने पर ही दिलासे की बात कर ,चुनाव ख़त्म होने के बाद वादे भूल जाना ये हिंदुत्व नहीं है।

Advertisement

औरंगाबाद में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने हिंदुत्व के लिए क्या किया और बीजेपी ने क्या किया, इस पर मुंबई में खुली बहस हो वहीं उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी से कहा- हिम्मत है तो जाकर कश्मीर में हनुमान चालीसा का पाठ करो।

Advertisement

उद्धव ने कहा कि  हिंदुत्व हमारी हर सांस में है, मैं कभी नहीं भूला कि मेरे दिवंगत पिता बालासाहेब ठाकरे ने वादा किया था कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर रखा जाएगा और मैं इसे नहीं भूला हूं.. हम इसे बदल देंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button