खेल

श्रीलंका से आखिरी ओवर में मिली हार, क्या अब भी फाइनल में पहुंच सकता है भारत?

(शशि कोन्हेर) : टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारत द्वारा दिए गए 174 रनों के टारगेट को श्रीलंका ने आखिरी ओवर में हासिल किया. इसी के साथ टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के चांस काफी कम हो गए हैं और भारत एशिया कप से लगभग बाहर हो गया है.

Advertisement

श्रीलंका ने इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की, जब श्रीलंका को 2 बॉल पर 2 रन चाहिए थे. तब अर्शदीप सिंह की बॉल को श्रीलंकाई बल्लेबाज हिट नहीं कर पाए, बॉल विकेटकीपर के पास गई वहां से थ्रो होकर बॉलर के पास आई और फिर से थ्रो करने के चक्कर में भारत दो रन दे बैठा और इसी के साथ मैच खत्म हो गया.

Advertisement
Advertisement

श्रीलंका को आखिरी ओवर में 7 रनों की ज़रूरत थी, अर्शदीप सिंह ने आखिरी तक टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए जोर लगाया. लेकिन वह सफल नहीं हो पाए.

Advertisement

अब फाइनल में कैसे पहुंच सकती है टीम इंडिया?

Advertisement

भारत ने एशिया कप 2022 में लगातार अपना दूसरा मुकाबला गंवाया है, पहले पाकिस्तान और अब श्रीलंका से मिली हार के बाद टीम इंडिया का एशिया कप के फाइनल में पहुंचना मुश्किल है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में रहने के लिए पूरी तरह से दूसरी टीमों पर निर्भर है, खासकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच पर सबकुछ निर्भर करेगा.

7 सितंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच है, अगर यहां पाकिस्तान की जीत होती है तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और फिर उसका आखिरी मैच सिर्फ एक औपचारिकता रह जाएगा. ऐसे में भारत के फाइनल में पहुंचने के सिर्फ ये चांस हैं…

अफगानिस्तान अपने मैच में पाकिस्तान को हरा दे
भारत अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हरा दे
श्रीलंका भी पाकिस्तान को हरा दे
भारत का नेट रनरेट अफगानिस्तान और पाकिस्तान से बेहतर
एशिया कप की प्वाइंट टेबल

श्रीलंका- 2 मैच, 2 जीत, 4 प्वाइंट, 0.351 NRR
पाकिस्तान- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट, 0.126 NRR
भारत- 2 मैच, 2 हार, 0 प्वाइंट, -0.125 NRR
अफगानिस्तान- 1 मैच, 1 हार, 0 प्वाइंट, -0.589

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button