बिलासपुर

कलश यात्रा के साथ भगवान भैरव जन्मोत्सव प्रारम्भ…..

Advertisement

(विजय दानिकर) : कलश यात्रा के साथ भैरव जन्मोत्सव प्रारम्भ रतनपुर नगर कोतवाल श्री भैरव बाबा मन्दिर में आज भैरव जन्मोत्सव समारोह के पहले दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमे नगर की सम्भ्रांत माताएं व बहने अपने सिर में कलश रखकर दिव्य वेद मंत्रों के बीच कतारबद्ध होकर भैरव मंदिर से दुलहरा तालाब तक जाकर कलश में पवित्र जल भरकर पुनः भैरव बाबा मंदिर तक वापस पहुची, बाजे गाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा का जगह जगह भक्तजनों द्वारा स्वागत किया गया।

Advertisement
Advertisement

मंत्रोचार के मध्य कलश पूजा सम्पन्न

Advertisement

मन्दिर के मुख्य पुजारी पण्डित जागेश्वर अवस्थी सपत्नीक दुलहरा तालाब में विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रों के बीच षोडशोपचार पूजा कर कलश पूजन किया गया,

Advertisement

***जन्मोत्सव 27 को ***

मार्गशीर्ष यानी अगहन के कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि को भगवान भोलेनाथ और श्री भैरव बाबा का जन्म हुआ था, 27 नवम्बर को श्री भैरव बाबा का जन्मोत्सव नगर में धूमधाम से मनाया जाएगा, श्री भैरव के राजशी श्रृंगार कर विशेष पूजा पाठ उपरांत उनके दिव्य और विशाल रूप का दिव्य दर्शन भक्तजनों को देखने को मिलेगा,उक्त महोत्सव के मद्देनजर मन्दिर प्रबन्धन द्वारा तैयारी की गई है,

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button