Uncategorized

अफगान के हालात के लिए जो बाईडन जिम्मेदार….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : वाशिंगटन : अफगानिस्‍तान पर तालिबान के कब्‍जे के बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन चौतरफा घिरे हुए हैं। अफगानिस्‍तान के मौजूदा हालात के लिए उनके अप्रैल के उस फैसले को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है, जिसमें उन्‍होंने सितंबर तक अमेरिकी सैनिकों की पूर्ण वापसी का ऐलान किया था। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर उठते इन सवालों के बीच अब अमेरिका की राजनीति में भी यह मसला तूल पकड़ता जा रहा है, जहां पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने इसके लिए बाइडन से इस्‍तीफे की मांग की है।

Advertisement
Advertisement

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर देश की सत्‍ता उनके हाथों में होती तो स्थिति अलग होती। अफगानिस्‍तान से अमेरिका का बाहर निकलना ‘अलग’ होता और यह ‘बहुत सफलतापूर्वक’ होता। उन्‍होंने कहा, ‘जो बाइडन ने अफगानिस्‍तान में जो कुछ भी होने दिया है, उसके लिए उन्‍हें इस्‍तीफा दे देना चाहिए।’

Advertisement

पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति का यह बयान तालिबान द्वारा अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में दाखिल होने और फिर राष्‍ट्रपति भवन पर कब्‍जा किए जाने के बाद आया है।

Advertisement

बाइडन प्रशासन का पलटवार

वहीं, बाइडन प्रशासन ने एक ओर अमेरिका के अफगान मिशन को सफल बताया तो ट्रंप पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि अमेरिका और तालिबान के बीच समझौता डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति रहते हुए ही हुआ था।

इस बीच कई अंतरराष्‍ट्रीय विशेषज्ञ भी अफगानिस्‍तान में ‘अराजकता’ के मौजूदा माहौल के लिए राष्‍ट्रपति जो बाइडन को जिम्‍मेदर ठहरा रहे हैं। बाइडन प्रशासन के कई अधिकारियों ने भी कहा है, उन्‍होंने अफगान सुरक्षा बलों की क्षमता को कुछ अधिक आंक लिया था। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, उन्‍होंने जो अनुमान लगाया था, अफगानिस्‍तान उससे पहले ही ढह गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button