Uncategorized

काबुल से भागने विमान के टायर से ही लटक गए दो लोग….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : काबुल – अफगानिस्तान में ‘तालिबान राज’ के बाद हालात बेकाबू हो चुके हैं। जिन लोगों ने भविष्य को लेकर अपने कई सपने देखे थे, उन्हें अब सब कुछ अंधकारमय नजर आ रहा है। ऐसे में तमाम लोग अपने देश को छोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाना चाहते हैं। काबुल हवाई अड्डे पर हजारों लोग मुल्क को छोड़ने के लिए जमा हो गए हैं। हवाई अड्डे का दृश्य ऐसा है मानों मेला लगा हुआ हो। एयरपोर्ट पर भी भगदड़ जैसी स्थिति है हर कोई किसी ना किसी तरह विमान में सवार होकर तालिबान के चंगुल से मुक्त कोई विदेशी धरती पर जाना चाहता है।

Advertisement
Advertisement

टायर से लटककर जाना चाहते थे

Advertisement

ऐसा ही एक दृश्य तब सामने आया जब दो लोगों को विमान में जगह नहीं मिली तो वो उसके टायर से ही लटक गए और जब विमान ने उड़ान भरी तो दोनों आसमान ने नीचे गिर गए जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अफगानिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि तालिबान के कब्जे के बाद व्यापक अराजकता के मद्देनजर काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी वाणिज्यिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button