छत्तीसगढ़

जसबीर सिंग, बिल्हा के आप प्रत्याशी का इंटरव्यू

Advertisement

दिल्ली-पंजाब जैसे राज्यों मे, आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार-सुशासन, ईमानदारी के साथ, भ्रष्टाचार को समूल नष्ट कर जनताहित कार्याें से विकास मे जुटी है। छत्तीसगढ़ राज्य मे, इसकी वर्तमान विधान सभा चुनाव मे स्थिति के बारे में प्रकाश डाले-

Advertisement
Advertisement


जसबीर सिंग – आम आदमी पार्टी ने अपनी स्थापना वर्ष 2014 से केजरीवाल जी के नेतृत्व मे, आज देश की तीसरे नं. की राजनैतिक पार्टी बन गई है
राज्यों में जनता ने कांग्रेस व भाजपा जैसी बड़ी राजनीतिक पार्टियों के बदले आप को चुना है इसका स्पष्ट कारण यह है कि, भ्रष्टाचार, महंगाई और कुशासन से त्रस्त होकर आज का मतदाता एक बदलाव की मनस्थिति बना चुका है। छत्तीसगढ़ में छोटे-बड़े हर गांव शहर में आम जनता का भ्रष्टाचार व महंगाई का विरोध मुखर हो रहा है, जो बडे़ राजनीतिक दलो के लिये खतरे की घंटी है।

Advertisement


छत्तीसगढ़ राज्य मे आप ने कितने विधानसभा सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं?
जसबीर सिंग – छत्तीसगढ़ राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटो में आम आदमी पार्टी ने 57 सीट्स मे अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
दिल्ली व पंजाब के चुनाव माडल पर, चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी, केजरीवाल जी के 10 गारंटी के घोषणा के अनुरूप अपना इलेक्शन प्लान व स्ट्रेटजी पर काम कर रही है, जिससे जनता की उम्मीदें आप से काफी,बढ़ गई है और चुनाव के, परिणामों में इसका प्रभाव दिखेगा।

Advertisement

बिल्हा क्षेत्र में, जनता की किन समस्याओं को दूर करने का प्रयास आपके द्वारा किया जायेगा?

जसबीर सिंग – बिल्हा क्षेत्र में जनता की समस्याओं को समझने व सुलझाने का हम निरंतर प्रयास करते हैं, इस विधान सभा चुनाव में क्षेत्र में जनसंपर्क कर हमने पाया कि यहाँ गांवों की जनता, सड़को, पानी व बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहततर सुविधाओं से बरसो तक वंचित रही है। उनकी समस्याओं का अध्ययन कर, मेरे द्वारा चुनाव जीतने पर, बिल्हा के विकास से जुड़ी बातों पर ध्यान केंद्रित कर 10 गारंटी का प्रण लिया गया है।
इनमें –

  • बिल्हा रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर या अंडर ब्रिज निर्माण कर,
  • लाइवली हुड कॉलेज को उन्नत कर, महिलाओं के लिये रोजगार
  • बिल्हा पथरिया व सरगांव के हॉस्पिटल मे बेहतर स्वास्थ्य सेवा
  • बिल्हा विधान सभा मे छात्र-छात्राओं के लिये नि:शुल्क बस की गारंटी
  • प्रत्येक 20 गांवो मे पुस्तकालेय की गारंटी
  • गांवो से मुख्य मार्ग तक आवागमन के लिये, इलेक्ट्रीक वाहन चलाना ।
  • महिलाओं और लड़कियो के लिये फ्री कम्प्यूटर कोचिंग

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button