बिलासपुर

72 साल के बुजुर्ग को लिविंग रिलेशन के नाम पर मैरिज ब्यूरो वालो ने लगाया चूना….

Advertisement

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – मैरिज ब्यूरो के आड़ में जिस्म का सौदा हो रहा है, ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन थाना में आया है, 72 साल के बुजुर्ग को इस उम्र में सुंदर लड़की की तलाश थी, वह विनोबा नगर स्थित रिवाज मैरिज ब्यूरो से संपर्क किया,जरहाभाठा मँझवापारा निवासी बुजुर्ग मिर्जा असीम बेग ने रजिजिस्ट्रेशन के लिए 8500 रुपये पटा दिए, मैरिज ब्यूरो में काम करने वाले मनीष, अजय साहू, संगीता यादव, रोशनी मानिकपुरी और पूजा कोरी ने बारी-बारी अपनी बातों में फसाकर मिर्जा असीम बेग़ को सुंदर-सुंदर लड़कियों का फोटो दिखाया, और उन्हें ठगने साजिश रचना शुरू किया।

Advertisement
Advertisement

लिविंग रिलेशनशिप में लड़की उपलब्ध कराने रिवाज मैरिज ब्यूरो के संचालक मनीष और अजय के द्वारा बुजुर्ग मिर्जा असीम बेग से एक लाख 20 हजार रुपये जमा करा लिए, मैरिज ब्यूरो में काम करने वाली संगीता यादव ने अपना नाम अंजू यादव बताकर बुजुर्ग से फोन पर बातचीत शुरू की, शातिर लड़कियों ने भी बातों बातों में अपने प्रेम जाल में बुजुर्ग को ऐसा फसाया की वह किश्तों किश्तों में मैरिज ब्यूरो के खाते में एक लाख 20 हजार रुपये जमा कर दिया, बुजुर्ग जब भी लड़की से मिलने की बात कहता, मैरिज ब्यूरो वाले उसे बहाना बताकर घुमा देते, कुछ समय बाद जब 72 वर्षिय बुजुर्ग को लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, उसने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की, पुलिस ने मामले में मैरिज बयूरो के संचालक सहित 5 लोगो को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 55000 हजार रुपये नगद, लैपटॉप मोबाइल एटीएम और पासबुक जप्त किया है। आरोपियों द्वारा दीगर राज्यो के भी लोगो के साथ शादी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है।

Advertisement
बाईट – उमेश कश्यप (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर)

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button