बिलासपुर

जन्माष्टमी पर करोना चौक की मलखम स्पर्धा में 3 लोगों ने, संयुक्त रूप से जीता ₹17000 का पहला पुरस्कार…..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सार्वजनिक रूप से दही लूट के आयोजनों को 50 साल से भी अधिक समय होने जा रहा है। शहर में सबसे पहले तिलक नगर और उसके साथ साथ गोंडपारा में भी दही लूट के कार्यक्रमों का सिलसिला चला। और अब हालत यह है कि शहर मैं शायद ही कोई ऐसा मोहल्ला हो जहां कृष्ण जन्माष्टमी पर दही मटकी लूट का कार्यक्रम ना होता हो। इन तमाम कार्यक्रमों में सदर बाजार के कोरोना चौक मैं आयोजित होने वाले मलखम दही लूट स्पर्धा का अपना अलग ही नाम है। इस साल भी जन्माष्टमी पर अपने नाम और गरिमा के अनुरूप करोना चौक में लोगों की जबरदस्त भीड़ रही।

Advertisement
Advertisement

इस साल इसके आयोजकों में श्री चंचल सलूजा प्रमुख रूप से सक्रिय रहे। वही प्रतिस्पर्धा के दौरान सीएमडी कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रमुख और कांग्रेस नेता श्री संजय दुबे और भाजपा नेत्री किरण सिंह अतिथि के रुप में शामिल हुए। वहीं अनेक उत्साही व्यापारी कार्यकर्ता और सामाजिक संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे। यहां मलखम के ऊपर लटकी मटकी फोड़ने की स्पर्धा में प्रथम स्थान पर आने वालों को 17001 रुपए का इनाम प्रदान किया गया। तीन विजेताओं ने संयुक्त रुप से मलखम स्पर्धा जीतकर मटकी फोड़ने में सफलता हासिल की।। जिन तीन प्रतियोगियों ने जीत हासिल की उनके नाम यश यादव दिलीप यादव और अजय यादव है। अतिथियों के द्वारा उन्हें पुरस्कार के रूप में ₹17000 नगद और आयोजकों के द्वारा रखे गए कई अन्य उपहार भी प्रदान किए गए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button