बिलासपुर

कृष्ण जन्मोत्सव पर भजनों से गूंज उठा गोदड़ी धाम, भक्तों ने मनाई खुशियां….


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – बाबा हरदास राम सेवा मंडल के द्वारा गोदड़ी धाम ओम नगर सिंधी कॉलोनी स्थित दरबार में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया.भाई साहब कुंदन डोडवानी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर
सत्संग में कहा की जब भी भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण को पुकारा है तब-तब भगवान श्री कृष्ण ने आकर भक्तों की लाज बचाई है आज हमको कभी भी नहीं जाना चाहिए जो भी अधर्म करे उसका विरोध करना चाहिए..सब गोविंद है गोविंद के सिवा कुछ भी नहीं है इसलिए हमें गोविंद का ही ध्यान करना चाहिए, भगवान को भूलना नहीं चाहिए,जिस तरह हम घूमने फिरने के लिए समय निकालते हैं उसी तरह भगवान के भक्ति के लिए भी हमें प्रतिदिन कुछ समय निकालकर पूजा अर्चना भक्ति सिमरन ध्यान करना चाहिए जिससे तन और मन दोनों शुद्ध रहेंगे खुश रहेंगे यश डोडवानी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के भक्ति भरे भजन गाए

Advertisement

छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल छोटो सो मेरो नंद गोपाल

Advertisement
Advertisement

गो गो गोविंदा,,, आला रे आला मटकी संभाल कृष्ण गोपाला

Advertisement

मोरो तो एक ही है नंद गोपाल माखन चोर कृष्णा नंदलाल

Advertisement

ऐसे भक्ति भरे भजन गाए इसे सुनकर भक्तजन झूम उठे,
आखिर में  आरती की गई अरदास की गई व विश्वकल्याण के लिए पल्लो पाया गया. केक काटा गया. भगवान को भोग लगाया गया साध संगत में वितरण किया गया. बाबा का प्रसाद का आयोजन किया गया।


बड़ी संख्या में भक्त जनों ने ग्रहण किया. अपने शरीर को आत्मा को तृप्त किया.इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में राजकुमार लालचंदानी, अशोक ड’गवानी, राजा लालचंदानी, हरीश लालचंदानी, गोविंद गिद्वानी, भरत मोटवानी राजकुमार कलवानी,गोपी गंगवानी,देवानंद छातिजा,नवीन थारवानी,ईश्वर गिदवानी ,संतोष लालचंदानी, हरीश लालचदनी, विशाल लालचंदानी, महिला मंडल की सदस्य  सरिता लालचंदानी, रेखा लालचंदानी,स्वेता असरानी,कुमारी लालचंदानी,
रुकमणी लालचंदानी, लक्ष्मी सोमनानी, रेखा हिंदूजा, अनीता लालचंदानी, काजल थारानी, गीता तरेलजा ,सोनिया लालचंदानी, सिया लालचंदानी का विशेष सहयोग रहा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button