बिलासपुर

पुलिस ने “कट्टा” और उसके साथियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में आभूषण बरामद….

Advertisement

(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – सरकंडा व ACCU की टीम ने शातिर चोर ’’कट्टा’’ उर्फ दीपक टंडन सहित तीन आदतन आरोपीयो को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के कब्जे से चांदी के आभूषण 06 किलो कीमती करीब 5 लाख रू एवं ग्राम दिगर थाना क्षेत्र से चोरी गये दो नग लैपटाॅप एक नग प्रिंटर पुलिस ने बरामद किया है.घटना मे प्रयुक्त ड्रीम युगा होण्डा मोटर सायकल, दो नग नुकिला औजार, एक नग हथौडी, एक नग पेचकस, एक नग प्लाॅस, एक नग मोटी छीनी, सब्बल भी पुलिस ने बरामद किया है.गिरफ्तार आरोपीयो ने छत्तीसगढ के विभिन्न शहरो चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पकड़े गए आरोपी थाना पामगढ जिला जांजगीर चाम्पा का आदतन निगरानी बदमाश है.

Advertisement
Advertisement

मामले का विवरण इस प्रकार हेै कि न्यु श्रीराम ज्वेलर्स मोपका सरकण्डा में दिनाॅक 04.06.23 की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात आरोपी दुकान का शटर का ताला तोडकर ज्वेलरी दुकान में प्रवेश कर दुकान में रखे चांदी के जेवर जुमला किमती करीब 92700 रू को चोरी कर लिये सूचक श्री राम लाल सोनी पिता स्व. छोटे लाल सोनी निवासी सिटी पार्क काॅलोनी मोपका संरकण्डा की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया, दूकान में लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज मे दो आरोपी मुॅह में कपडा बांधकर चोरी करते दिखाई दे रहे थे।

Advertisement


इसी प्रकार शैल ज्वेलर्स खम्हरिया थाना सीपत में दिनाॅक 14.06.23 की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात आरोपी दुकान का शटर का ताला तोडकर ज्वेलरी दुकान में प्रवेश कर दुकान में रखे चांदी के जेवर जुमला किमती करीब 70000 रू को चोरी कर लिये सूचक श्री सुशील कुमार सोनी पिता श्री धनसाय सोनी निवासी खम्हरिया मेन रोड सीपत की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया, दूकान में लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज मे दो आरोपी मुॅह में कपडा बांधकर चोरी करते दिखाई दे रहे थे।

Advertisement

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से), द्वारा चोरी के अज्ञात आरोपियों को तत्काल पकड़ने हेतु निर्देश दिया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा, सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार (भापुसे), के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैषणव के नेतृत्व में टीम गठित कर चोरी के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने एवम् चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु अलग अलग क्षेत्र में टीम रवाना किया गया था पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना स्थल एवं आस-पास के सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालते रहे साथ ही स्थानीय सूचना तंत्र एवम् मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया था पुलिस टीम द्वारा सरहदी जिले की पुलिस को भी उक्त चोरी के संबंध में अवगत कराकर अज्ञात आरोपियों के संबंध में सूचना देने हेतु बताया गया था। प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी दौरान उक्त आरोपियों के सरहदी जिले से होने की जानकारी मिली थी जो चोरी किए गए मशरूका चांदी के आभूषण को बेचने की फिराक में थे और ग्राहक की तलाश कर रहे थे इसी दौरान मेखबीर से बता चला की दो व्यक्ति पामगढ़ क्षेत्र में चांदी के आभूषण रखकर ग्राहक की तलाश कर रहे है मेखबिर की सूचना पर तत्काल पामगढ़ क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम को रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया जिनकी तलाशी लेने पर एक थैला में चांदी के आभूषण रखे मिले जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर थाना सरकंडा के मोपाका और खमहरिया सीपत के ज्वेलरी दुकान में चोरी करना स्वीकार किए, चोरी किए गए अन्य चांदी के आभूषण को बिलासपुर सुभम विहार के किराए के मकान में रखना बताए जिनकी निशानदेही पर मकान की तलाशी लेने पर चांदी के आभूषण तथा 02 नग लैपटाप एवम् प्रिंटर भी बरामद किया गया तथा चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त छीनी, हथौड़ी, सब्बल, प्लाश, पेशकश भी बरामद किया गया। बरामद 01 लैपटाप को बलौदा जांजगीर चांपा था 01 लैपटाप एवम् प्रिंटर को कोरबा के हरदी बाजार ग्राहक सेवा केंद्र से चोरी करना बताए साथ ही पूछताछ में बताए की सभी चोरी की घटनाओं में एक अन्य आरोपी थाना पामगढ़ के ग्राम भैसो निवासी अनुज टंडन का भी सामिल होना तथा उसके पास भी चोरी किए गए चांदी के आभूषण बंटवारा में देना बताए जिनकी निशानदेही पर ग्राम भैंसो जाकर आरोपी अनुज टंडन को हिरासत में लेकर घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया और दोनो चोरी के बंटवारे में मिले चांदी के आभूषण को अपने घर में दबाकर रखना बताया आरोपी को निशानदेही पर लगभग 02 किलोग्राम चांदी के आभूषण को बरामद कर जप्त किया गया । तीनों आरोपियों मंगलु राम केंवट पिता गोपाल केंवट उम्र 24 साल सा. ग्राम बुढीखार पु.स.के. मल्हार थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) हाल शुभम विहार थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

  1. दीपक टण्डन उर्फ कट्टा पिता शत्रुहन राम टण्डन उम्र 26 साल सा. ग्राम बोरसी थाना पामगढ जिला जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) हाल शुभम विहार थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)। (निगरानी बदमाश थाना पामगढ जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.)
  2. अनुज टण्डन पिता भागीरथी टण्डन उम्र 30 साल सा. ग्राम भैसो थाना पामगढ जिला जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) हाल शुभम विहार काॅलोनी थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.) से कुल 06 किलोग्राम चांदी के आभूषण, कीमती 05 लाख रुपए, 01 नग मोटर सायकल, 02 नग लैपटाप, 01 नग प्रिंटर, दो नग नुकिला औजार, एक नग सब्बल, एक नग हथौडी, एक नग पेचकस, एक नग प्लाॅस, एक नग मोटी छिनी, 01 नग चिडी मार एयरपिस्टल को बरामद कर जप्त किया गया है। सभी
    आरोपीयो को धारा 457, 380, 34 भा.द.वि. के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा ।

विशेष योगदान:-
ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव, निरीक्षक फैजुल होदा शाह, निरीक्षक हरीश टाण्डेकर थाना प्रभारी सीपत उप निरीक्षक अजय वारे प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह, आरक्षक प्रशांत सिंह, तरूण केशरवानी, सरफराज खान, बोधुराम कुम्हार व थाना स्टाॅफ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button