देश

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में शशि थरूर ने किन से कहा… कि वे मुझे वोट ना दें

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : देश के सबसे पुराने सियासी दल कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसे लेकर फैसले की घड़ी अब काफी करीब आ गई है. कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है और नतीजे 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवार शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे डेलिगेट्स को अपने-अपने पाले में करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग बदलाव चाहते हैं वे मुझे जिताएं. शशि थरूर ने ये भी कहा कि  जिन्हें लगता है कि पार्टी में सबकुछ ठीक है, वे मुझे वोट ना दें. उन्होंने ये भी कहा कि जो वोटर 2014 और 2019 के चुनाव में दूर गए थे वे आएं. कांग्रेस पार्टी में बदलाव लाना चाहता हूं.

Advertisement

शशि थरूर ने आजतक से बात करते हुए कहा कि बड़े-बड़े नेता उस तरफ नजर आ रहे हैं लेकिन कार्यकर्ता मेरे साथ हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं. शशि थरूर ने नेहरू-गांधी परिवार की चाहत से लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के मोहर्रम पर नाचने वाले बयान तक, हर मसले पर बेबाकी से अपनी राय रखी.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी मल्लिकार्जुन खड़गे के मोहर्रम पर नाचने वाले बयान को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शशि थरूर ने कहा कि मोहर्रम में मातम मनाया जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी और गांधी परिवार की चाहत के विपरीत कुछ नेता पक्षपात कर रहे हैं. शशि थरूर ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तारीफ की.

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने सही कहा कि जितने भी क्षेत्रीय क्षत्रप हैं, उनकी अहम भूमिका होगी लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ही लीड रोल में होगी. शशि थरूर ने राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार का निर्णय सहयोगी दलों से चर्चा करके ही लिया जाना चाहिए.

पैराशूट से नहीं आया, 2019 में भी जीता चुनाव

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि पैराशूट से नहीं आया हूं. राज्यसभा और लोकसभा के चुनाव में तीन बार जीत हासिल की है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि साल 2019  के चुनाव में भी जीता जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव हार गए थे. शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पार्टी को पुनर्गठित करने की अपनी योजना पर भी बात की.

गौरतलब है कि शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. शशि थरूर अलग-अलग राज्यों के दौरे कर डेलिगेट्स से मुलाकात कर रहे हैं. शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर पिछले दिनों मेनिफेस्टो भी जारी किया था. शशि थरूर की ओर से लगातार किए जा रहे ऐलान के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे भी एक्टिव मोड में आए और राज्यों के दौरे कर डेलिगेट्स से मुलाकात की साथ ही अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद 50 साल से कम उम्र के नेताओं को संगठन में 50 फीसदी पद देने का वादा किया.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button